scriptटायर फटने से पलटी कार, भाई-बहन की मौत, तीन घायल | Tire burst, car overturned, brother and sister killed, three injured | Patrika News

टायर फटने से पलटी कार, भाई-बहन की मौत, तीन घायल

locationमोरेनाPublished: Apr 01, 2021 06:36:50 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– श्योपुर से आगरा जा रहे थे मृतक व घायल, कैलारस में सुबह चार बजे हुआ हादसा

टायर फटने से पलटी कार, भाई-बहन की मौत, तीन घायल

टायर फटने से पलटी कार, भाई-बहन की मौत, तीन घायल

मुरैना. एम एस रोड पर पेट्रोल पंप के सामने सुबह चार से पांच बजे के बीच कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतक भाई-बहन कुछ लोग श्योपुर से दो गाडिय़ों में से सवार होकर आगरा गमी में शामिल होने जा रहे थे। कैलारस पहुंचते ही एक गाड़ी का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें आधा दर्जन लोग बैठे थे सभी लोग गाड़ी के नीचे दब गए। पीछे चल रही दूसरी गाड़ी के लोगों ने उनको बाहर निकाला। महिला तबस्सुम (४०) पत्नी नुईम खान निवासी मुरैना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को 108 एम्बूलेंस से स्वाथ्य केंद कैलारस पहुंचाया। वहां पर महिला के भाई तनवीर (३४) पुत्र सराफत अली निवासी श्योपुर की अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार अन्य लोग जो घायल हुए उनमें फिरोज (३५) पुत्र सरफुद्दीन निवासी श्योपुर, कामील (३५) आजाद निवासी श्योपुर, अमन (२३) सिराजुद्दीन खान निवासी श्योपुर को गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको कैलारस अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया है।
जनशिक्षा केन्द्र जींगनी में पदस्थ थी मृत शिक्षिका
कैलारस में हुई दुर्घटना में मृत हुई महिला शिक्षक तबस्सुम खान मूलतह श्योपुर की रहने वाली है लेकिन मुरैना के जींगनी जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय चेंटा में पदस्थ थी। बीआरसी शिवराज शर्मा व अन्य शिक्षकों ने महिला शिक्षक की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो