24 मार्च की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदे का पुत रोड के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची शव को देखा तो उसके दोनो हाथ मोबाइल की डाटा केबिल से बंधे हुये थे। उसी समय मृतक की शिनाख्त उसके बेटे गौरव कुशवाह ने की थी। शव की पहचान कमलेश कुशवाह जिसकी उम्र 50 साल थी। मौके पर जिला वैज्ञानिक अधिकारी अर्पिता सक्सेना ने भी निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए।
यह भी पढ़ेंः Love Jihad- निकाह के लिए कराया धर्मांतरण
थाना प्रभारी स्टेशन रोड जितेन्द्र नगाइच ने एक टीम इस मामले की जांच पड़ताल में लगाई तभी मुखविर की सूचना और आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर कुछ सुराग हाथ लगे। जांच में पता चला कि मृतक कमलेश की पत्नी के अवैध संबंध किसी और से होने के कारण मृतक व्दारा लंबे समय से आये पत्नी की मारपीट की जा रही थी। मृतक की पत्नी ने भाई से इसकी शिकायत की थी। करीब डेढ़ महीना पहले भी मृतक का ***** अपनी ***** के यहां आया था तब भी काफी मारपीट मृतक दारा अपनी पत्नी से की गई थी।
इसके बाद मृतक के साले और बहनोई कमलेश में रंजिस शुरू हो गई। आखिरकार अपनी बहन को उसकी पति कि यातनाओं से मुक्ति दिलाने के लिए उसने अपने मामा के लड़के साथ 21 मार्च की रात को 01.00 बजे नट वाली गली तुस्सीपुरा मुरैना में कमलेश की हत्या कर दी और शव को ई-रिक्शा में रखकर नदे का पुरा रोड पर फेंका दिया। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।