एक्सीडेंट के बाद टै्रक्टर चालक को भीड़ ने पीटा, देखें वीडियो
मोरेनाPublished: Jun 08, 2023 11:56:54 am
- जौरा रोड पर एक्सीडेंट के बाद टै्रक्टर के बंपर से उलझा मासूम


एक्सीडेंट के बाद टै्रक्टर चालक को भीड़ ने पीटा, देखें वीडियो
मुरैना. जौरा रोड पर प्रेम नगर की मोड़ पर गिट्टी से भरे टै्रक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी, बाइक सवार महिला का डेढ़ साल का मासूम बच्चा टै्रक्टर के बंपर में उलझ गया, जिससे वह घायल हो गया। इस घटनाक्रम के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और भीड़ ने चालक की लापरवाही मानते हुए उसकी पिटाई कर दी। महिलाओं ने भी चप्पलों से धुन दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार सनेही देवी निवासी निमास जौरा अपने पति, डेढ़ साल के बच्चे शान व एक अन्य महिला के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे तभी प्रेम नगर की मोड़ पर चालक ने टै्रक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मासूम बच्चा बंपर में उलझकर घायल हो गया। भीड़ ने चालक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
.... हो सकता था बड़ा हादसा
एक्सीडेंट के बाद अचानक टै्रक्टर बंद हो गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि टै्रक्टर के बंपर पर मासूम उलझ गया था और जहां दुर्घटना हुई वहां कई हाथ ठेले भी खड़े थे, अगर टै्रक्टर बंद नहीं होता तो ठेला चालक भी चपेट में आ सकते थे।
जौरा रोड पर लगा जाम
एक्सीडेंट के बाद जौरा रोड पर जाम के हालात बने। करीब २० मिनट तक ई रिक्शा व अन्य वाहन जाम में फंसे रहे। करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस चालक को वहां से थाने ले गई तब स्थिति सामान्य हो सकी। प्रेम नगर व गड़ौरा पुरा के पास हाथ ठेला व ई रिक्शा खड़े होने से रास्ता हर समय अवरुद्ध रहता है।