scriptट्रक-बाइक भिडंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल | Truck-bike collision two youth seriously injured | Patrika News

ट्रक-बाइक भिडंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

locationमोरेनाPublished: Sep 18, 2017 01:36:25 pm

जिला अस्पताल पहुंचते ही ग्वालियर रैफर

Accident, Crime, Accident In Morena, Accident in City, Police, Injured, Hosiptal

दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल।

मुरैना. बैरियर चौराहे पर शनिवार की रात ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से तुरंत ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार राजपाल (18) पुत्र रूपसिंह सिकरवार निवासी मौधना, शुभम (18) पुत्र राजवीर सिंह सिकरवार निवासी रूअर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 07 के एल 8166 से बैरियर चौराहे से निकल रहे थे। हनुमानजी मंदिर के सामने ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक भिड़ंत में दो भाइयों सहित तीन घायल

 सुमावली थाना क्षेत्र में उदवंत का पुरा के पास दो बाइक आमने-सामने की भिड़ गईं। इसमें दो भाइयों सहित तीन लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस की 100 डायल गाड़ी घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उनको भर्ती कर दिया है। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह निवासी रूअर व उसका भाई विनोद सिंह एक बाइक पर थे और दूसरी बाइक पर सौरव पुत्र रघुवीर ङ्क्षसह निवासी बानमोर सवार था। दोनों बाइक उदवंत पुरा के पास आमने सामने भिड़ गई। इसमें तीनों लोग घायल हो गए। घटना रविवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे की है।
करंट से बालिका की मौत
सुभाष नगर में अपनी छत पर टायलेट करने गई बालिका को बिजली के तार से करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बृजेश खटीक की छत पर बिजली के तार पड़े हुए हैं। रविवार सुबह उसकी नौ वर्षीय पुत्री नंदनी छत पर टॉयलेट करने गई थी, तभी बिजली का तार उससे टकरा गया और उसको करंट लग गया। परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
विवाद पर युवक को पीटा


अंतोबाई गली निवासी अशरफ खान का शनिवार की नेहरू पार्क के सामने गोपालपुरा निवासी सुनील जैन व अभिषेक जैन से विवाद हो गया। इसी विवाद पर दोनों आरोपियों ने अशरफ की मारपीट कर दी। पुलिस ने अशरफ की फरियाद पर आरोपी सुनील जैन व अभिषेक जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो