मोरेना

Breaking : जमीनी विवाद में दो की गोली मारकर हत्या, पांच घायल, गांव में मची चीख पुकार

तीन को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया
दो का जिला अस्पताल में उपचार जारी

मोरेनाJul 10, 2019 / 04:34 pm

monu sahu

Breaking : जमीनी विवाद में दो की गोली मारकर हत्या, पांच घायल

मुरैना। जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में बुधवार की सुबह गोली चली। गोलीबारी में एक ही पक्ष के सात लोग घायल घायल हो गए। घायलों में से दो को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष पांच में से तीन को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। दो घायलों का उपचार जिला अस्पाल में किया जा रहा है। घटना बुधवार को सुबह सरायछौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचोखरा के गांव तिलोंधा की है।
इसे भी पढ़ें : Breaking : दिनदहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर ही मौत

मृतकों में देवेंद्र पुत्र भरत सिंह और अजय पुत्र जनक सिंह शामिल हैं। जबकि गंभीर घायलों में अजय का भाई राकेश के अलावा रामनिवास और श्रीमान को ग्वालियर रैफर किया गया है। दो घायल दिनेश प भरत गुर्जर का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। परिवार के युवक दीपक ने बताया कि गांव के सरपंच रुस्तम सिंह और राजेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह ने पहले से उनका 11 बीघा खेत दबा रखा है।
इसे भी पढ़ें : शादी नहीं कर पाए प्रेमी-प्रेमिका, सुबह पेड़ से लटके मिले दोनों के शव

चार बीघा दूसरे खेत को को भी नहीं जोतने दे रहे हैं। सुबह जब परिवार के लोग अपने खेत पर गए तो रुस्तम और राजेंद्र ने अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ हमला कर दिया। फायरिंग की जो श्रीनिवास के कंधे में लगी। वह घर के लिए भागा तो आरोपी पीछा करते हुए घर तक आ गए और यहां भी फायरिंग कर छह अन्य लोगों को घायल कर दिया।
इसे भी पढ़ें : दोस्त के लिए गंवाया हाथ, दो साल बाद बीजिंग जीतकर लाया गोल्ड

खबर मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां दो को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन को गंभीर हालत में एंबुलेंंस से ग्वालियर भिजवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव जिला अस्पताल पहुंचे और ऑपरेशन थियेटर में घायलों और मृतकों की जानकारी लेने के बाद एफआआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस की टीम आरोपियों को तलाशाने में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूर पढ़ें यह खबर, वरना आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने एसपी के निर्देश पर इस प्रकरण की जानकारी दी। टीआई अतुल सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद पर सरायछौला के तिलोंधा गांव में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि गंभीर घायलों में राकेश पुत्र जनक सिंह की भी ग्वालियर में मौत की खबर है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। सरायछौला थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे के अनुसार अभी केवल सूचना भर आई है, अधिककृत कोई जानकारी नहीं मिली है। पांच घायल हुए हैं। तीन गंभीर घायलों को ग्वालियर भेजा गया है।

Home / Morena / Breaking : जमीनी विवाद में दो की गोली मारकर हत्या, पांच घायल, गांव में मची चीख पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.