लोढ सेटिंग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती
- बिजली कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप के मेसेज हो रहे वायरल
मोरेना
Published: May 08, 2022 10:11:18 pm
मुरैना. बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा लोढ सेटिंग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की अघोषित कटौती की जा रही है। बिजली कंपनी के एक व्हाट्सग्रुप के कई मेसेज सोसल साइड पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऑपरेटर्स को कटौती के लिए बाध्य किया जा रहा है। फर्जी तरीके से लोढ सेटिंग दिखाकर बिजली की कटौती की जा रही है। इसके चलते आम आदमी परेशान हैं।
यहां बता दें कि बिजली कंपनी के व्हाट्स ग्रुप पर वरिष्ठ अधिकारी लिखते हैं कि उप केन्द्रों पर पदस्थ ऑपरेटर ध्यान देंवे अपने सभी उप केन्द्र से निकलने वाले केवल ११ के व्ही डीएलएफ, मिक्स और पंप फीडर को बंद करना हैं अभी लोढ सेटिंग में दर्शाना हैं। इस मेसेज में बिजली बंद करने का समय दिया होता है, चालू करने का समय बाद में बताने की कही जाती है। बिजली कंपनी लोगों को ***** बना रही है। लोढ सेटिंग के नाम पर घंटों कटौती कर रही है। मेसेज में यह भी निर्देश रहता है कि आदेश का तुरंत पालन न होने पर दोषी ऑपरेटर्स पर कार्रवाई की जाएगी। इस मैसेज आते ही लाइट काट दी जाती है। जानकारी के अनुसार किशनपुर व आसपास के गांवों में शनिवार से दोपहर ढाई बजे से लगातार तीन घंटे तक और रात को साढ़े नौ बजे से जाती है और ११- १२ बजे के बीच आती है। रविवार की रात को फिर ढाई बजे से सुबह छह बजे तक कटौती रहती है। सुबह फिर नौ से १२ बजे तक और शाम को पांच से आठ बजे तक कटौती की गई है। ये शैड्यूल ज्यादातर चल रहा है, समय आगे पीछे कर दिया जाता है। कमोवेश गंजरामपुर, मुडिय़ाखेड़ा, देवरी, अतरसुमा की बिजली कटौली भी लोढ सेटिंग के नाम पर अघोषित रूप से काटी जा रही है। इस संबंध में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पी के शर्मा के मोबाइल पर दो बार संपर्क किया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव तक नहीं किया।
पीएम आवास कॉलोनी के रहवासी परेशान
पीएम आवास कॉलोनी की बिजली सप्लाई ग्रामीण फीडर से है। इसलिए वहां रात दिन लोढ सेटिंग के नाम पर मनमानी रूप से काटी जा रही है। इसके चलते रहवासियों को भीषण गर्मी के साथ साथ पेयजल संकट का सामना भी करना पड़ रहा है।
कथन
- बिजली कंपनी द्वारा लोढ सेटिंग के नाम बिजली की अघोषित कटौती करके किसानों से छलावा किया जा रहा है। बिजली कंपनी के व्हाट्स ग्रुप के मेसेज से स्पष्ट हो गया है कि अभी तक बिजली कंपनी लोगों को अंधेरे में रखकर काम कर रही है।
ध्रुव कुशवाहा, किसान, किशनपुर
- अतरसुमा, देवरी, हिंगोना सहित आसपास के करीब एक दर्जन गांव ऐसे हैं जहां अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इसके लोग भीषण गर्मी के साथ पेयजल समस्या से भी जूझ रहा है। विभागीय अधिकारियों की मनमानी से आम नागरिक परेशान हैं।
मनोज डंडोतिया, किसान, देवरी

लोढ सेटिंग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
