scriptUncle and nephew died in collision with loading vehicle, child injured | लोडिंग वाहन की टक्कर से चाचा- भतीजे की मौत, बालक घायल | Patrika News

लोडिंग वाहन की टक्कर से चाचा- भतीजे की मौत, बालक घायल

locationमोरेनाPublished: Oct 12, 2023 10:12:53 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

- कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय घायलों को अपनी गाड़ी से लेकर पहुंचे कैलारस अस्पताल

लोडिंग वाहन की टक्कर से चाचा- भतीजे की मौत, बालक घायल
लोडिंग वाहन की टक्कर से चाचा- भतीजे की मौत, बालक घायल
मुरैना. नेशनल हाइवे क्रमांक 552 पर मां भगवती वेयर हाउस कैलारस के पास लोडिंग वाहन की टक्कर से भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई और चाचा व एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये तीनों लोग जमीन पर पड़े थे, तभी वहां से निकल रहे कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने अपनी गाडिय़ों को रोका और तुरंत घायलों को कैलारस अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉ मनीष शर्मा ने चेकअप के दौरान चाचा भी को मृत घोषित कर दिया और बालक को भर्ती कर लिया। घटना गुरुवार की दोपहर ढाई बजे की है।
जानकारी के अनुसार दिनेश (35) पुत्र रामस्वरूप रजक एवं चाचा राजाराम (55) पुत्र मावसिया रजक व दिनेश का भतीजा विवेक (13) पुत्र मुनेश रजक के साथ बाइक से अपने गांव सुजानगढ़ी से कैलारस सामान लेने जा रहे तभी मां भगवती वेयर हाउस के पास कैलारस से आ रही लोडिंग वाहन के चालक ने गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर बाइक में सामने से टक्क मार दी जिससे दिनेश रजक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिनेश के चाचा रामजीलाल रजक को चेकअप के दौरान डॉ मनीष शर्मा द्वारा मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक दिनेश के भतीजे घायल विवेक रजक को कैलारस अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। कैलारस पुलिस ने वाहन को जब्त कर मृतकों के पोस्मार्टम कर बॉडी परिजन को सौप दी हैं। फिलहा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में ले लिया है।
एक साथ जलीं दो चिंताएं
सुजानगढ़ी में एक्सीडेंट के बाद शोक व्याप्त है। एक साथ चाचा- भतीजे की मौत से परिवार सहित पूरा गांव गमगीन हैं। गांव में दोनों की चिताएं एक साथ जलाई गईं। जहां पूरा गांव बड़ी संख्या में एकत्रित हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.