अनियंत्रित लोडिंग वाहन ने चार भाइयों को कुचला, तीन की मौत
- चिन्नोंनी थाना क्षेत्र में नहर पर हुआ एक्सीडेंट
- माता- पिता के विवाह की वर्षगांठ मनाने केक लेने झुंडपुरा जा रहे थे भाई
मोरेना
Published: April 24, 2022 10:35:50 pm
मुरैना. चिन्नोनी अंतर्गत शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बर्रेंड के पास बंधरी और गुर्जा की पुलिया के बीच लोडिंग पिकअप वाहन ने बाइक सवार चार भाइयों को कुचल दिया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो की ग्वालियर इलाज के दौरान मौत हो गई। एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में दो सगे भाई हैं और एक फुफेरा भाई है, जो उत्तरप्रदेश का होकर यहीं अपने मामा के यहां पुरोहितन का पुरा सिंगरोली में रहता था।
थाना प्रभारी चिन्नोंनी अविनाश राठौर के अनुसार पुरोहितन का पुरा मौजा सिंगरौली के निवासी रविंद्र सिंह सिकरवार के पुत्र अंकित सिकरवार 20 वर्ष, रितिक सिकरवार 18 वर्ष, अर्जुन सिकरवार 16 वर्ष एवं गौरव पुत्र गिर्राज सिसौदिया 21 वर्ष निवासी मझुआ उत्तर प्रदेश बाइक पर सवार होकर अपने गांव से झुंडपुरा की ओर जा रहे थे। तभी लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन के अनुसार गांव से जाते वक्त रोड पर एक दूसरी मोटरसाइकिल सवार का पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से पैर के सहारे से मोटरसाइकिल में सहारा देकर झुंडपुरा तक ले जाना चाह रहे थे किंतु मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जैसे ही गिरी तभी झुंडपुुरा की तरफ से आ रही पिकअप लोडिंग वाहन द्वारा उसके आगे चल रहे ट्रैक्टर से जब उसने साइड ली तो यह लडक़े जो पहले से ही गिरे हुए थे उनको कुचलते हुए लोडिंग वाहन निकल गया। जिससे रितिक पुत्र अरविंद सिकरवार की मौके पर मौत हो गई एवं कान्हा उर्फ अर्जुन सिकरवार और गौरव सिसोदिया को घायल अवस्था में इलाज के लिए कैलारस अस्पताल ले जाया गया, वहां से गंभीर हालत में कान्हा व गौरव को ग्वालियर रेफर कर दिया ग्वालियर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया। अंकित सिकरवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस गाड़ी वाले ने बाइक सवारों को टक्कर मारी थी वह गाड़ी माता का पुरा की बताई जा रही है। गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है।
माता- पिता के विवाह की वर्षगांठ मनाने केक लेने झुंडपुरा जा रहे थे चारों भाई
सिंगरोली से तीन सगे भाई सहित चारों माता- पिता की शादी की वर्षगांठ मना रहे थे। इसलिए केक व फूलमाला लेने झुंडपुरा जा रहे थे। लेकिन समय को तो कुछ ही मंजूर था। माता- पिता को उनके एक्सीडेंट की खबर मिली तो बज्रपात सा हो गया। हालांकि माता- पिता व परिवार के लोगों ने काफी मना किया कि अब रहने दो लेकिन बच्चे जिद करने लगे और एक ही बाइक से चारों झुंडपुरा के लिए निकल पड़े।
परिजन के अनुसार शनिवार को वीरेन्द्र सिकरवार की शादी की वर्षगांठ थी। वीरेन्द्र के पुत्र अंकित सिकरवार, रितिक सिकरवार, कान्हा उर्फ अर्जुन सिकरवार एवं वीरेन्द्र का भानजा गौरव पुत्र गिर्राज सिसौदिया चारों झुंडपुरा से केक व फूल माला लेने जा रहे थे। हालांकि वीरेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी ने बच्चों से काफी मना किया कि अब रहने दो, काफी देर हो चुकी है लौटते समय अंधेरा हो जाएगा। लेकिन बच्चों की जिद के आगे उनकी नहीं चल सकी।
मामी व तीन बहनों के काम में हाथ बंटाता था गौरव
वीरेन्द्र सिकरवार का छोटा भाई पिंटू सिकरवार फौज में सर्विस करता है। सिंगरोली में उसकी पत्नी व तीन बेटियां रहती हैं। उनके कोई बेटा नहीं था तो घर की देखभाल के लिए बहन के बेटे गौरव सिसोदिया को अपने यहां रखा था। यहीं रहकर वह पढ़ाई कर रहा था। साथ ही मामी व अपने तीन ममेरी बहनों के काम में हाथ बंटाता रहता था लेकिन लोडिंग वाहन की टक्कर में उसकी जान चली गई।
२४ घंटे से गांव में नहीं जला है चूल्हा
एक साथ तीन मौत होने से सिंगरोली गांव में चारों तरफ मातम छाया हुआ है। २४ घंटे हो गए गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जला है। लोगों का कहना हंै कि खेलते खाते बच्चे चंद मिनटों में हमारी आंखों के सामने से ओझल हो गए। सबकी आंखों के सामने उनके चेहरे घूम रहे हैं हर कोई उनकी याद में दुखी है।

अनियंत्रित लोडिंग वाहन ने चार भाइयों को कुचला, तीन की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
