केन्द्रीय मंत्री के प्रचार वाहन ने मारी दो बाइकों में टक्कर, आधा दर्जन घायल
मोरेनाPublished: Oct 29, 2023 04:47:53 pm
- चार गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
- घायल ने कहा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रचार वाहन ने मारी है टक्कर


केन्द्रीय मंत्री के प्रचार वाहन ने मारी दो बाइकों में टक्कर, आधा दर्जन घायल
मुरैना. दिमनी विधानसभा के एक प्रत्याशी के प्रचार वाहन ने दो बाइकों में टक्कर मार दी जिससे आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उनमें से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को भर्ती किया गया है। घटना रविवार को दोपहर पौने एक बजे की बताई गई है।
जानकारी के अनुसार चालक ने प्रचार वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। एक बाइक पर कीरतराम सिंह (35) निवासी माता का पुरा मौजा कमतरी थाना दिमनी मोटरसाइकिल से करह आश्रम पटिया वाले बाबा पर जा रहा था। उसके साथ पत्नी गुड्डी बाई, पुत्र भुवनेश्वर (06) और भतीजा अजय (16) पुत्र कामराज सवार थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर रामवीर (45) पुत्र लखन ङ्क्षसह गुर्जर निवासी सांगोली के साथ उसके पिता लखन सिंह (70) पुत्र रोशन गुर्जर सवार थे, जो बाजार से अपने गांव जा रहे थे। दोनों ही मोटरसाइकिल जींगनी पर थीं, तभी चालक ने प्रचार वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी जिससे कीरतराम, गुड्डी बाई, भुवनेश्वर, अजय, लाखन और रामवीर घायल हुए हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल गुड्डी बाई, भुवनेश्वर, लाखन व रामवीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और कीरतराम व अजय की मल्हमपट्टी की गई। कीरतराम का कहना हैं कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर का प्रचार वाहन ने टक्कर मारी और चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।