ये कैसी आचार संहिता: भाजपा ने निकाला जुलूस, कांग्रेस का उमड़ा हुजूम
मोरेनाPublished: Oct 22, 2023 03:40:23 pm
- इधर केन्द्रीय मंत्री भाजपा से प्रत्याशी, पुत्र ने बांटी खिलाडिय़ों को किट
- सुमावली विधायक पर की जा चुकी है एफआइआर तो फिर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों पर क्यों नहीं


ये कैसी आचार संहिता: भाजपा ने निकाला जुलूस, कांग्रेस का उमड़ा हुजूम
मुरैना. निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि अगर किसी प्रत्याशी जूलूस निकल रहा है तो उसकी अनुमति लेनी होगी। सुमावली विधायक अजब ङ्क्षसह ने जुलूस निकाला, उसकी परमीशन नहीं ली तो उसके व समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। जबकि सबलगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरला रावत निर्वाचन आयोग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाती नजर आईं। शनिवार को बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ जूलूस में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। किसी वजह से उनका नामांकन नहीं भर सका तो वह वापस हो गई।
भाजपा प्रत्याशी ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट तक पहुंची। इस दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कहां रहे। अधिकारी दाबा कर रहे हैं कि हर एक्टिविटी पर निर्वाचन आयोग की नजर है फिर यहां खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था तब नजर कहां रही, कार्रवाई को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर उमड़ा हुजूम
इधर कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के निवास स्थित पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पर उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता व समर्थकों का बड़ी संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा। सडक़ पर खुलेआम नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी
- हमारे यहां से सिर्फ तीन गाडिय़ां मुरैना गई थीं, उनकी परमीशन दी गई है। जुलूस मुरैना में निकला है तो एसडीएम मुरैना को परमीशन देनी थी।
वीरेन्द्र कटारे, एसडीएम व रिटर्निंग ऑफीसर, सबलगढ़
- सरला रावत सबलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हैं तो जुलूस की परमीशन उनको सबलगढ़ रिटर्निंग ऑफीसर से लेनी थीं। इस संबंध में उनके आर ओ से बात कर लें।
भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, एसडीएम व रिटर्निंग ऑफीसर, मुरैना