script

महिलाओं की कुश्ती देखने उमड़ पड़ी भीड़

locationमोरेनाPublished: Dec 16, 2019 01:16:46 pm

1.11 लाख रुपए की कुश्ती में कोई नहीं दे सका पटकनी

Wrestling tournament

Wrestling tournament

मुरैना. श्रीपशुपतिनाथ महादेव मेेले में रविवार को आयोजित अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में अंतिम कुश्ती 1.11 लाख रुपए के लिए बिना हार जीत के छूटी। हरियाणा के अजय गुर्जर आगरा के पहलवान हितेश काला संयुक्त विजेता रहे।

दंगल में देश के नामी पहलवानों ने दावपेंच दिखाकर कुश्ती में विजयश्री प्राप्त की व दर्शकों की तालियां बटोरीं। दंगल का शुभारंभ नगर निगम के महापौर अशोक अर्गल व खेल समिति के प्रभारी एंदल सिंह मावई व भूपेन्द्र सिंह सिकरवार ने हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। पहले नाल प्रतियोगता का आयोजन कराया जिसमें शेरा तोमर पहलवान, भूरे गुर्जर, धु्रव पहलवान ने अपना दमखम दिखाया और प्रत्येक को 1100 का पुरस्कार दिया गया। दंगल में 100 रुपए से लेकर 1.11 लाख रुपए तक की कुश्तियों का आयोजन किया गया। खेल एवं कुश्ती प्रेमी बड़ी संख्या में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दंगल देखने लिए पहुंचे थे। दंगल देखने के लिए जिले भर से हजारों लोग पहुंचे।

महिला पहलवानों की कुश्ती : विमला कुशवाह पहलवान ग्वालियर एवं शिवानी गुर्जर पहलवान हरियाणा के बीच कुश्ती के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव व महापौर अशोक अर्गल ने हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। इसमें में शिवानी पहलवान हरियाणा ने यह कुश्ती जीतने के साथ 5700 रुपए का नकद पुरस्कार भी जीता। दूसरी कुश्ती रूबी पहलवान आगरा एवं मंजू पहलवान हरियाणा के मध्य हुई। इसमें रूबी पहलवान आगरा ने कुश्ती के साथ 2100 रुपए भी जीते। पुष्पा विश्वकर्मा भोपाल व अंजू गुर्जर हरियाणा के बीच हुए मुकाबल में 5100 रुपए की कुश्ती पुष्पा विश्वकर्मा ने जीती।

पुरुष पहलवान: पुरुष पहलवानों में 3100 रुपए में कुलदीप, सूरज, दीना, गौतम, अजय ने विजेता का पुरस्कार लिया। इनके मुकाबले में आनंद, पवन, ऋषिकेश, छोटू, राणाप्रताप आदि ।


1100 सौ रूपए की कुश्ती: जीते हुए पहलवान –भूरा पहलवान, बंटा, मनीष, आकाश, कन्हा, ऋषिकेश, विनय, विष्णु, कमलजीत, आकाश, मोनू जगतपुर, राणाप्रताप आगरा, मंजीत, आदि हारने वाले पहलवान अमित, राजवीर, मोहित, बलदेव, विकास, राजू गुर्जर, मनीष, सुरेश, सुनील, विनोद, आकाश, करूआ, अरबाज, छोटू, सचिन तोमर को हार का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर दंगल में मौजूद रहे नगर पुलिस अधिक्षक सुधीर सिंह कुशवाह, उप सभापति खलक सिंह राजपूत, खेल समिति के एंदल सिंह मावई, भूपेन्द्र सिंह सिकरवार, संजय शर्मा, जितेन्द्र सिंह तोमर, गौरव यादव, गब्बर जाटव, रतीराम कुशवाह, महावीर माहौर, आशा देवी अन्नाना, उदयवीर सिंह सिकरवार, विद्याराम सिंह सिकरवार, कुश्ती की रेफरी बंटी पहलवान, मोहर सिंह, भारत यादव, सत्यभान तोमर अम्बाह, रामप्रकाश राणा, भाटी पहलवान दिल्ली आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो