scriptabhishek bachchan film ghoomer review | घूमर: पहले फ्रेम से लेकर आखिरी तक अभिषेक बच्चन बने फिल्म के स्टार | Patrika News

घूमर: पहले फ्रेम से लेकर आखिरी तक अभिषेक बच्चन बने फिल्म के स्टार

locationमुंबईPublished: Aug 17, 2023 10:53:19 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Abhishek Bachchan Film Ghoomer Review: फिल्म घूमर में इंसानों की उस कभी न ख़त्म होने वाली भावना के बारे में बताया गया हैं जो किसी भी चीज़ के लिए नहीं रुक सकता और अपने सपनों को हासिल करने के लिए किसी भी असंभव चीज़ से लड़ता है।

abhishek bachchan, film ghoomer, Film review
डायरेक्टर: आर.बाल्की
कास्ट : अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, अंगद बेदी , शबाना आज़मी
स्टार्स: 4/5
ड्यूरेशन : 2 घंटे 15 मिनट

घूमर फिल्म के प्रोमो ने हमे इसकी कहानी का सार बता दिया था तो हम सबको मालूम था की यह मानवीय भावनाओं की कहानी है। खेल और ट्रेजेडी एक खिलाडी के जीवन का अभिन्न अंग होता है लेकिन अगर यह ट्रेजेडी इतनी बड़ी हो जाए जिस से वह खिलाडी उभर न पाए ? आर बाल्की की कहानी घूमर इसी भावना को दर्शाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.