scriptAkshay Kumar OMG 2 Review A Path Breaking Film On Sex Education | OMG 2 Review: अक्षय की ओएमजी से सेक्स एजुकेशन पर छिड़ेगी नई चर्चा! टीम ने किया साहसिक काम | Patrika News

OMG 2 Review: अक्षय की ओएमजी से सेक्स एजुकेशन पर छिड़ेगी नई चर्चा! टीम ने किया साहसिक काम

locationमुंबईPublished: Aug 10, 2023 10:17:14 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

OMG 2 Review: फिल्म से सेक्स एजुकेशन पर बातचीत शुरू होगी। इस महत्वपूर्ण मुद्दे को चर्चा में लाने के लिए टीम बधाई की पात्र है।

 

omg
OMG 2 में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।
डायरेक्टर: अमित राय
एक्टर: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, पवन मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल, बृजेन्द्र काला
स्टार्स: 3.5 /5

11 साल पहले साल 2012 में फिल्म 'OMG - ओह माय गॉड !' समाज में एक बदलाव लेकर आयी थी। बहुत कम ऐसा होता है जहाँ किसी फिल्म का सीक्वल उतनी सफलता प्राप्त कर सकें जितना उस फिल्म के प्रीक्वेल ने सफलता बटोरी हो। लेकिन 'OMG 2' ने ऐसा कर दिखाया है। फिल्म के पहले पार्ट की वजह से फिल्म को लेकर बहुत उम्मीदें थी और आज जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है तो सेक्स एजुकेशन के टॉपिक को लेकर बनायीं गयी यह फिल्म ने साबित कर दिया है की ऑडियंस का इंतजार व्यर्थ नहीं गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.