मुंबईPublished: Aug 15, 2019 11:00:23 am
Amit Singh
फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार यादव की भूमिका में हैं। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी बाटला हाउस को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
कलाकार- जॉन अब्राहम,मृणाल ठाकुर,नोरा फतेही,रवि किशन
निर्देशक- निखिल आडवाणी
मूवी टाइप- Action,Thriller
अवधि-2 घंटा 26 मिनट
स्टार्स-3.5/5
जॉन अब्राहम ( John Abraham ) की फिल्म 'Batla House' 15 अगस्त के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की कहानी साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर में हुए एनकाउंटर पर बेस्ड है। फिल्म में जॉन अब्राहम, पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार यादव की भूमिका में हैं। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी बाटला हाउस को लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। निखिल ने फिल्म में दिग्विजय सिंह, अरविंद केजरीवाल, अमर सिंह और एल के अडवानी जैसे नेताओं के रियल फुटेज का इस्तेमाल किया है।