scriptDe De Pyaar De Movie Review: दिलचस्प है अजय, तब्बू और रकुल की ये ट्राएंगल लव स्टोरी, जानें कैसी है फिल्म… | De De Pyaar De Movie Review | Patrika News

De De Pyaar De Movie Review: दिलचस्प है अजय, तब्बू और रकुल की ये ट्राएंगल लव स्टोरी, जानें कैसी है फिल्म…

locationमुंबईPublished: May 17, 2019 08:37:46 am

Submitted by:

Riya Jain

De De Pyaar De Movie Review: तो आइए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू।

De De Pyaar De Movie Review: दिलचस्प है अजय, तब्बू और रकुल की ये ट्राएंगल लव स्टोरी, जानें कैसी है फिल्म...

De De Pyaar De Movie Review: दिलचस्प है अजय, तब्बू और रकुल की ये ट्राएंगल लव स्टोरी, जानें कैसी है फिल्म…

De De Pyaar De Movie Review: बॅालीवुड के ‘सिंघम स्टार’ अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तो आइए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू।

de-de-pyaar-de-movie-review

कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत अजय देवगन के घर से होती है जहां वह अपने दोस्त की बैचलर पार्टी रखते हैं और यहां एंट्री होती है एक स्ट्रिप टीज की जो रकुल प्रीत होती हैं। लेकिन वो रियल में स्ट्रिप टीज नहीं होती है। वो तो दरअसल अपनी दोस्त के होने वाले पति का टेस्ट लेती है। बस यहीं से शुरू होती है अजय-रकुल का फ्लर्ट सेशन। दोनों फ्लर्ट करते-करते एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं। फिर अजय, रकुल को अपने परिवार से मिलने लेकर जाते हैं, जहां से कहानी में आता है बड़ा ट्विस्ट। अब आगे क्या होता इसके लिए आपको खुद फिल्म देखनी होगी।

 

de-de-pyaar-de-movie

इस फिल्म में 2 गंभीर सब्जेक्ट को एंटेरटेनमेंट के मिक्स्चर के साथ दिखाया गया है। फिल्म के कुछ पंच काफ़ी अच्छे हैं। अजय, तब्बू और रकुल के बीच का ट्राएंगल काफ़ी इंट्रेस्टिंग है। लेकिन एक मोड़ पर फिल्म थोड़ी लंबी लगने लगती है मतलब कुछ सीन्स ज़बरदस्ती के लग रहे थे। फिल्म के कुछ करेक्टर्स जैसे जावेद जाफरी और जिमी की एक्टिंग ने काफी अच्छा काम किया है।

 

de-de-pyaar-de

पत्रिका रिव्यू

अजय ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है।

तब्बू हमेशा की तरह बेस्ट रही हैं। उनकी मैच्योर एक्टिंग के सामने तो सब फेल हैं।

अजय, तब्बू और रकुल के बीच का ट्राएंगल काफ़ी इंट्रेस्टिंग है।

फिल्म एक मोड़ पर फिल्म थोड़ी लंबी लगने लगती है।

फिल्म के कुछ करेक्टर्स जैसे जावेद जाफरी और जिमी की एक्टिंग ने काफी अच्छा काम किया है।

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो