scriptHotel Mumbai Movie Review: 26/11 का वो दर्दनाक मंजर देख आंसू नहीं रोक पाएंगे आप, हमले को खुद देख चुके लोगों ने सुनाई कहानी | Hotel Mumbai full Movie Review in hindi | Patrika News

Hotel Mumbai Movie Review: 26/11 का वो दर्दनाक मंजर देख आंसू नहीं रोक पाएंगे आप, हमले को खुद देख चुके लोगों ने सुनाई कहानी

locationमुंबईPublished: Nov 29, 2019 10:55:49 am

Submitted by:

Riya Jain

2008 में ताज होटल ( taj hotel ) में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले की कहानी पर आधारित है फिल्म होटल मुंबई ( Hotel Mumbai )

Hotel Mumbai Movie Review: 26/11 का वो दर्दनाक मंजर देख आंसू नहीं रोक पाएंगे आप, उस हमले को खुद देख चुके लोगों ने सुनाई कहानी

Hotel Mumbai Movie Review: 26/11 का वो दर्दनाक मंजर देख आंसू नहीं रोक पाएंगे आप, उस हमले को खुद देख चुके लोगों ने सुनाई कहानी

hotel mumbai movie Review: 26 नवंबर, 2008 में ताज होटल ( Taj Hotel ) में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले की कहानी पर आधारित फिल्म होटल मुंबई आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस एक दिन ने बहुत से लोगों की जिंदगी को बदलकर रख दिया। होटल मुंबई की कहानी 2009 में आई डॉक्यूमेंट्री सर्वाइविंग मुंबई से प्रेरित है। इसमें एक्टर देव पटेल, अनुपम खेर जैसे उम्दा स्टार्स लीड रोल में हैं। तो आइए जानते हैं कैसी हैं फिल्म होटल मुंबई।

 

Hotel Mumbai Movie Review: 26/11 का वो दर्दनाक मंजर देख आंसू नहीं रोक पाएंगे आप, उस हमले को खुद देख चुके लोगों ने सुनाई कहानी

26 नवंबर के दिन ताज होटल, छत्रपति शिवाजी स्टेशन और लियोपोल्ड कैफे में हुए आतंकी हमले की पूरी कहानी बयां की गई है। एंथनी मरास ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने हमले के समय होटल में रहे असल लोगों की पहचान को छुपाने का फैसले किया था और इसलिए कहानी में दिखाए गए सभी किरदार काल्पनिक हैं, जिन्हें असल जिंदगी के लोगों से प्रेरित होकर गढ़ा गया है। हालांकि ताज होटल के हेड शेफ हेमंत ओबेरॉय यानी अनुपम खेर का किरदार असली है। इस फिल्म की कहानी अर्जुन (देव पटेल) से शुरू होती है जो मुंबई में रहता है। उसकी बीवी प्रेग्नेंट है और एक छोटी बच्ची भी उसके पास है। अर्जुन ताज होटल में काम करने वाला कर्मचारी है, जो उस दिन गलत फुटवियर में काम पर पहुंचता है। हेड शेफ ओबेरॉय उसे घर जाने को कहते हैं लेकिन वो उनसे दरख्वास्त करता है कि उसे इस शिफ्ट की जरूरत है, उसे काम करने दिया जाए। वहीं डेविड डंकन और जाहरा (आर्मी हैमर और नाजनीन बोनैदी) अपने बेटे और उसकी नैनी सैली (टिल्डा कोहम-हार्वी) के साथ होटल पहुंचते हैं। डेविड और जाहरा होटल के शामियाने में डिनर कर रहे होते हैं जब ताज होटल पर आतंकी हमला होता है।

Hotel Mumbai Movie Review: 26/11 का वो दर्दनाक मंजर देख आंसू नहीं रोक पाएंगे आप, उस हमले को खुद देख चुके लोगों ने सुनाई कहानी
पत्रिका व्यू

फिल्म का डायरेक्शन शानदार।

फिल्म की सिनेमाटोग्राफी बहुत खूबसूरत है।

देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनैदी, टिल्डा कोहम-हार्वी और जेकब आईजैक ने बढ़िया परफॉरमेंस दी है।

इमोशन्स से भरपूर है फिल्म।
कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह आने वाले हफ्ते में पता चलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो