script

NAWABZADE: ‘रेस 3’ के बाद फिर से रेमो ने मारी एंट्री, रोमांस और कॉमेडी के तड़के से लबरेज है फिल्म

Published: Jul 27, 2018 04:28:55 pm

Submitted by:

Amit Singh

फिल्म की स्टारकास्ट में डासिंग स्टार धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल शामिल हैं।

NAWABZADE MOVIE REVIEW IN HINDI

NAWABZADE MOVIE REVIEW IN HINDI

स्टार कास्ट- धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल और ईशा रिखी

प्रोड्यूसर- रेमो डीसूजा

म्यूजिक डायरेक्टर- गुरू रंधावा और बादशाह

नवाबजादे रिलीज डेट- 27 जुलाई 2018

रेटिंग- 3/5

रेस 3 के बाद रेमो डिसूजा अपनी एक और फिल्म के साथ आ चुके हैं। फिल्म का नाम है ‘नवाबजादे’। इस फिल्म में वैसे तो कोई बड़ी स्टारकॉस्ट नहीं है लेकिन वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, आथिया शेट्टी और संजीदा शेख ने एक गाने में कैमियों कर फिल्म को स्पेशल बना दिया है। फिल्म की स्टारकास्ट में डासिंग स्टार धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल शामिल हैं। यह एक रोमाटिंक कॉमेडी मूवी है। फिल्म की कहानी में तीनों नवाबजादें एक ही लड़की के प्यार में पागल हो जाते हैं। वहीं कहानी इंटरवल के बाद नया मोड़ आ जाता है और मूवी थोड़ी सीरियस हो जाती है।

NAWABZADE MOVIE REVIEW IN HINDI
पॉजिटिव साइड

नवाबजादे में बेहतरीन डायलॉग्स की भरमार है। इसके अलावा फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, आथिया शेट्टी, संजीदा शेख गेस्ट अपीरियंस भी फिल्म को स्पेशल बनाती हैं। साथ ही कलाकारों के धमाकेदार डांस के कारण भी इस हफ्ते आप इस फिल्म को देखने का मन बना सकते हैं।
पैसे खर्च नहीं करना चाहते लोग, फ्री डाउनलोड में फंसी मिशन इंपॉसिबल

टीवी शो ‘yeh hai mohabbatein’ के इन स्टार्स के बेडरुम का प्राइवेट वीडियो हो रहा वायरल

NAWABZADE MOVIE REVIEW IN HINDI

बता दें कि रेमो डिसूजा की पिछली फिल्म ‘रेस 3’ फिल्म समीक्षकों को कुछ खास पसंद नही आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो ठीक-ठाक कमाई कर ली थी लेकिन दर्शकों ने फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया था। हालांकि इस फिल्म से रोमो को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई करती है।

ट्रेंडिंग वीडियो