शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: कंगना की 'तेजस' की निकल गई हवा, पहले दिन 1 करोड़ की कमाई, लियो की 270 करोड़ की आंधी
मुंबईPublished: Oct 27, 2023 10:39:12 pm
Box Office collection Report: लियो का तूफान जारी है। जवान की कमाई दिनोंदिन घटती जा रही है। जानें तेजस का हाल...
Box Office collection Report Saturday: साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय थलापति की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है।
फिल्म 6 दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ऐसा करने वाली यह सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है। इसके अलावा 'लियो' विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।