scriptघरों से हटेगी पीएम-सीएम के फोटो वाली टाइल्स, लाखों रुपए गए पानी में | Tiles with photos of PM-CM to be removed from homes | Patrika News
उज्जैन

घरों से हटेगी पीएम-सीएम के फोटो वाली टाइल्स, लाखों रुपए गए पानी में

पीएम आवास अनुदान अंतर्गत बने सैकड़ों मकानों के बाहर लगी है ये सेरेमिक टाइल्स, याचिका पर हाइकोर्ट खंडपीठ ग्वालियर ने दिए हटाने का आदेश, सरकार भी अपना निर्णय बदल चुकी

उज्जैनSep 21, 2018 / 10:03 pm

Lalit Saxena

patrika

Prime Minister Narendra Modi,houses,grants,chief minister shivraj singh chauhan,Prime Minister’s Housing Scheme,Ceramic tiles,

उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना अनुदान से निर्मित मकानों के बाहर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के फोटो वाली सेरेमिक टाइल्स हटेगी। आवास बनने के बाद लाखों रुपए खर्च कर नगर निगम ने ये टाइल्स भवनों के बाहर लगवाई थीं, लेकिन अब हाइकोर्ट खंडपीठ ग्वालियर ने जनहित याचिका पर इन्हें हटाने का आदेश दिया है। दरअसल पहले मप्र शासन ने ही ये टाइल्स लगाने का फरमान दिया था, लेकिन जब इस मसले पर याचिका दायर हुई तो शासन ने खुद अपनी रिपोर्ट में इन्हें हटाने संबंधी निर्णय का हलफनामा कोर्ट में दे दिया। लिहाजा याचिकाकर्ता की मांग पर हाइकोर्ट ने तीन माह में सभी घरों से ये टाइल्स हटाने की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।

शहर में जिन भी बस्ती व इलाकों में पीएम आवास के 2.50 लाख अनुदान से मकान बने हैं, उनमें बाहर व किचन स्टैंड के ऊपर निगम ने सेरेमिक टाइल्स लगवाई थी, जिस पर पीएम व सीएम के फोटो व बीच में आवास योजना का लोगो प्रिंट है। इसको लेकर शुरुआती दौर में भी आलोचना हुई थी, लेकिन सरकारी निर्देश होने से इसका पालन निगम ने कर दिया। लेकिन अब हाइकोर्ट खंडपीठ ग्वालियर न्यायमूर्ति संजय यादव व विवेक अग्रवाल की युगलपीठ के आदेश पर ये सारी टाइल्स निगम को ही हटवाना पडेग़ी। याचिका संजय पुरोहित की ओर से दायर हुई थी। हालांकि अभी इस संबंध में शासन के कोई निर्देश निगम में नहीं पहुंचे हैं।

21 लाख का टेंडर भी कर चुके

पीएम आवास अंतर्गत निर्मित बने मकानों के बाहर टाइल्स लगाने के लिए नगर निगम ने 21 लाख रुपए का टेंडर भी किया है, जिसमें टाइल्स सप्लाय से लेकर इन्हें लगाने तक का काम भी शामिल था। निगम अधिकारियों का कहना है इस टेंडर में पूरा काम नहीं हो पाया था। बीच में ही किन्हीं कारणों से यह रुक गया था, लेकिन बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की टाइल्स निगम लगवा चुका है, इसका भुगतान भी करना पड़ेगा।

आचार संहिता से पहले हटेगी

हाइकोर्ट के आदेश में भले ही तीन माह में टाइल्स हटाकर रिपोर्ट देने का उल्लेख है, लेकिन जानकारों की मानें तो आगामी चुनाव व आचार संहिता के मद्देनजर ये राजनीतिक मुद्दा ना बने इसके चलते शासन ही इन टाइल्सों को हटवा लेगा। ताकी कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति करने का मौका ना मिले।

इनका कहना –

फिलहाल इस संबंध में शासन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। यदि कोई गाइडलाइन आएगी तो उस अनुसार जरूरी कार्रवाई करेंगे।
– मनोज पाठक, प्रभारी निगमायुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो