scriptमुंबई यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए बढ़ेंगी ३३ हजार सीटें, अभी हैं ३.३१ लाख | 33,000 seats will increase for students in Mumbai University, now 3.31 | Patrika News

मुंबई यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए बढ़ेंगी ३३ हजार सीटें, अभी हैं ३.३१ लाख

locationमुंबईPublished: May 22, 2019 05:43:42 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

मुंंबई के चुनिंदा कॉलेजों की स्थिति, 11वीं व ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए सीटें

मुंंबई के चुनिंदा कॉलेजों की स्थिति

मुंंबई के चुनिंदा कॉलेजों की स्थिति

मुंबई. 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म होते ही विद्यार्थियों में नए कॉलेज में एडमिशन लेने की जद्दोजहद शुरू हो जाती है। ऐसे में छात्रों को अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उचित और दूरगामी नतीजों के लिए एक बेहतर कॉलेज की दरकार रहती है। इस वर्ष अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए मुंंबई यूनिवर्सिटी की ओर से 3 लाख 31 हजार 291 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें दस प्रतिशत सीटें बढऩे की उम्मीद है। इसमें आट्र्स, साइंस, कॉमर्स, टेक्नोलॉजी, फाइन आट्र्स व लॉ में 56 हजार 792, 67 हजार 319, 1 लाख 64 हजार 977, 31 हजार 842, 793 व 9 हजार 868 छात्र महामुंबई के विभिन्न कॉजेलों में एडमीशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। छात्रों को सहूलियत को ध्यान में रखते हुए “पत्रिका” ने मुंबई के कुछ चुनिंदा कॉलेजों की सीट की जानकारी लेने का प्रयास किया, जिसमें से कई कॉलेजों ने अपनी सीट की उपलब्धता की पूरी जानकारी दी है, जो निम्नलिखित है।

एडमिशन के लिए तैयारी कर दीजिए शुरू
उल्लेखनीय है कि मुंबई यूनिवर्सिटी देश की सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है। 1857 में मुंबई यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई और आज मुंबई यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों की संख्या करीब 796 तक हो गई है। महाराष्ट्र भर में मुंबई यूनिवर्सिटी के कॉलेज फैले हुए हैं। हर साल मई महीने के आखिरी हफ्ते में मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन की कवायद शुरू होती है। चाहे आप मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना चाहते हों या पोस्ट ग्रेजुएशन आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। अलग-अलग कोर्सेज के लिए फॉर्म भरने और एंट्रेंस की डेटशीट आ गई है।

अलग कोर्स की अलग-अलग तारीखें
अगर आप बीए, बीएससी, बीकॉम में दाखिला के इच्छुक हैं तो इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 31 मई, 2019 से हो जाएगी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 जून, 2019 है। बता दें कि एंट्रेंस टेस्ट मेरिट के आधार पर होगा। पहली मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स का एंट्रेंस टेस्ट 19 जून को, दूसरी मेरिट लिस्ट वाले स्टूडेंट्स का 22 जून को और तीसरी मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स का एंट्रेंस टेस्ट 30 जुलाई 2019 को होगा। वहीं अगर आप बीएमएस+एमबीए में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसका एंट्रेंस टेस्ट 19 मई 2019 को आयोजित होगा, जबकि बीएचएम का एंट्रेंस टेस्ट 27 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा तो वहीं ग्रेजुएशन स्तर पर अन्य कोसेज़्ज में एडमिशन के लिए 2 मई से फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2019 है।

चुनिंदा कॉलेजों की सीट स्थिति

विदित हो कि फोर्ट स्थित एलिफिंस्टन कॉलेज में जहां 11वीं में प्रवेश के लिए कुल 720 सीटें मौजूद हैं तो वहीं ग्रेजुएशन के फस्र्ट ईयर के लिए कुल 580 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं अंधेरी स्थित भवन्स कॉलेज की बात करें तो यहां 11वीं में प्रवेश के लिए जहां कुल 960 सीटें हैं तो वहीं ग्रेजुएशन के लिए लगभग 360 सीटें मौजूद हैं।
विले पार्ले के मीठीबाई कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए 1800 सीट हैं तो वहीं पोस्ट प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए करीब 965 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं बात करें चर्चगेट स्थित एचआर कॉलेज की तो वहां पर बीकॉम समेत विभिन्न कोर्सेज के लिए करीब 1680 सीटें मौजूद हैं, जबकि माटुंगा स्थित पोद्दार कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए 960 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा माटुंगा सर्किल स्थित खालसा कॉलेज की बात करें तो यहां 11वीं की 1590 सीटें हैं, जबकि ग्रेजुएशन व प्रोफेशनल कोर्सेज की करीब 1965 सीटें उपलब्ध हैं।

ग्रेजुएशन व प्रोफेशनल कोर्सेज की सीटें अधिक
उल्लेखनीय है कि माहिम स्थित डीजी रूपारेल कॉलेज में 11वीं में प्रवेश के लिए कुल 2880 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि ग्रेजुएशन व अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए यहां पर एडेड 2644 सीटें हैं तो वहीं अनएडेड के लिए विभिन्न विषयों के लिए 2320 सीटें उपलब्ध हैं।
वहीं घाटकोपर स्थित झुनझुनवाला कॉलेज में जहां 11वीं में प्रवेश के लिए एडेड में कुल 1440, जबकि अनएडेड की कुल 600 सीटें उपलब्ध हैं। साथ ही इसी कॉलेज में ग्रेजुएशन समेत अन्य कोर्सेज के लिए करीब 1970 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा विलेपार्ले (पूर्व) स्थित साठे कॉलेज में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 1920 सीटें हैं तो वहीं दूसरी ओर ग्रेजुएशन व प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए 1620 सीटें
उपलब्ध हैं।

मुंबई में होंगे 14 नए कॉलेज
विदित हो कि राज्य में खुलने वाले नए 35 कॉलेजों में 14 कॉलेज मुंबई में खुलेंगे तो वहीं 20 कॉलेज ठाणे व पनवेल रीजन में खुलेंगे। नए कॉलेजों के खुलने
से महाविद्यालयों की संख्या में 5 हजार 200 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अब 11वीं की सीटों की संख्या 3 लाख से बढ़कर 3 लाख 5 हजार हो गई है। नए कॉलेजों में 65 डिवीजन शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसमे से साइंस के सबसे अधिक 27 डिवीजन होंगे, कॉमर्स के 25 और ऑर्ट के 13 डिवीजन होंगे। मुंबई में खुलने वाले 14 कॉलेज में से 7 वेस्ट मुंबई, 5 नॉर्थ मुंबई और साउथ मुंबई में होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो