script40.81 प्रतिशत रहा तृतीय वर्ष बी-कॉम सत्र 5 का रिजल्ट, मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से परिणाम घोषित… | 40.81 percent third-year B-com session 5 result | Patrika News

40.81 प्रतिशत रहा तृतीय वर्ष बी-कॉम सत्र 5 का रिजल्ट, मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से परिणाम घोषित…

locationमुंबईPublished: Dec 05, 2019 11:08:48 am

Submitted by:

Rohit Tiwari

40.81 प्रतिशत ( 40.81 Percent ) रहा तृतीय वर्ष बी-कॉम ( B-Com ) सत्र 5 का रिजल्ट, मुंबई यूनिवर्सिटी ( Mumbai Univesity ) की ओर से परिणाम घोषित ( Result declared ), 3 हजार 119 छात्रों में से 2 हजार 519 छात्रों ने दी थी परीक्षा

40.81 प्रतिशत रहा तृतीय वर्ष बी-कॉम सत्र 5 का रिजल्ट, मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से परिणाम घोषित...

40.81 प्रतिशत रहा तृतीय वर्ष बी-कॉम सत्र 5 का रिजल्ट, मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से परिणाम घोषित…

मुंबई. मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से अक्टूबर 2019 को आयोजित तृतीय वर्ष बी-कॉम सत्र 5 के (सीबीएसजीएस) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बी.कॉम तृतीय वर्ष के लिए परीक्षा में 3 हजार 119 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जबकि 2 हजार 519 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इसमें (एफ) ग्रेड 1 हजार 455 छात्र, ई ग्रेड में 269 छात्र, डी ग्रेड में 472 छात्र, सी ग्रेड में 230 छात्र, बी ग्रेड में 31 छात्र और ए ग्रेड में 1 छात्र पास हुए। इसका रिजल्ट करीब 40.81प्रतिशत रहा।
इस तरह ले सकते हैं मुंबई विश्वविद्यालय से डिग्री

उदयपुर में मुंबई यूनिवर्सिटी को मिला ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड

पुनर्मूल्यांकन के लिए समय का रखें ध्यान…

इन परिणामों के लिए विशेष देखभाल की गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है कि कोई भी छात्र किसी भी कारण से वंचित न राह जाए। परीक्षा निदेशक विनोद पाटिल के निर्देशन में परीक्षा विभाग और कंप्यूटर विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसके लिए सटीक योजना बनाई है। वहीं परिणाम को समय पर घोषित करने के लिए कड़ी मेहनत की गई है और परिणाम वेबसाइट www.mu.ac.in पर वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। अगर पुनर्मूल्यांकन करना चाहते हैं तो छात्रों को निर्धारित अवधि के भीतर आवेदन करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो