script

मुंबई के तालाबों में 417942 एमएलडी पानी जमा

locationमुंबईPublished: Jul 09, 2019 08:10:18 pm

Submitted by:

Dheeraj Singh

 
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई.पिछले 12 दिनों से मुंबई में हो रही बरसात के कारण मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले तालाबों में मंगलवार को सुबह 6 बजे तक 417942 एमएलडी से अधिक पानी जमा हो गया। तालाबों में बढ़ते पानी के कारण मुंबईकरों को पीने के पानी की कमी का जो डर सत्ता रहा था,अब वह कम हो गया है।

patrika mumbai

मुंबई के तालाबों में 417942 एमएलडी पानी जमा

गौरतलब है कि मुंबई में फिलहाल 10 प्रतिशत पानी की कटौती की जा रही है। मुंबई के लोगों को प्रतिदिन 3650 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है। जल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगर इसी तरह जुलाई माह में तालाब क्षेत्रों में बरसात होते रही तो,पानी की कमी दूर हो जाएगी। और जो पिछले वर्ष से पानी की 10 प्रतिशत की कटौती की जा रही है,उसे रोका जा सकता है। अभी तक तालाबों में 28 प्रतिशत पानी जमा हुआ है। आगे चलकर पानी 38 प्रतिशत पहुंचने पर पानी की कटौती नहीं की जाएगी।
मनपा से मिली जानकारी के अनुसार तालाब क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह 6 बजे तक अच्छी बरसात होने के कारण बहुत पानी जमा हो गया है।
गौरतलब है कि मुंबई को पानी की आपूर्ति किए जाने वाले सातों तालाबों में 27 जून को सुबह 6 बजे तक 71 हजार 574 एमएलडी पानी था। इसके बाद पानी की कमी को लेकर मनपा ने सभी लोगों को यह निर्देश दिया कि पानी की कमी के कारण,पानी का उपयोग संभालकर करें। इतने पानी में सिर्फ जुलाई माह तक ही पानी की आपूर्ति की जा सकती है। पर पिछले कुछ दिनों से तालाब क्षेत्रों में अच्छी बरसात होने के कारण,मनपा ने राहत की सांस ली है। पिछले वर्ष 2018 में इस समय तालाब में कुल 550601 एमएलडी पानी था।
तालाब के नाम पानी (एमएलडी)
अपर वैतरणा 0
मोडक सागर 76810
तानसा 66428
मध्य वैतरणा 83965
भातसा 169475
विहार 14090
तुलसी 7205
कुल पानी 417942

ट्रेंडिंग वीडियो