scriptपकड़े गए 57 टिकट दलाल, 90 लाख के टिकट जब्त | 57 ticket brokers caught, 9 lakh seized tickets | Patrika News

पकड़े गए 57 टिकट दलाल, 90 लाख के टिकट जब्त

locationमुंबईPublished: Jun 15, 2019 08:03:23 am

Submitted by:

Arun lal Yadav

सेंट्रल में 35 तो वेस्टर्न में 22 टिकट दलालों के खिलाफ मामला दर्ज
पत्रिका न्यूज नेटवर्क मुंबई. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टिकट दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को ऑपरेशन थंडर लांच किया। इस दौरान देश भर में आरपीएफ ने विशेष अभियान चला कर टिकट दलालों को गिरफ्तार किया। इस कड़ी में सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे आरपीएफ ने मुंबई में 57 टिकट दलालों को पकड़ा। आरपीएफ ने कुल 90 लाख के टिकट जब्त किए।

mumbai

पकड़े गए 57 टिकट दलाल, 90 लाख के टिकट जब्त

गौरतलब है कि आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने टिकट दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके लिए गुरुवार को देश भर में आरपीएफ की ओर से दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए ‘ऑपरेशन थंडरÓ नामक विशेष अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान वेस्टर्न रेलवे ने 22 लोगों को पकड़ा और उनके पास से 22.17 लाख रुपए के 1428 ई-टिकट जब्त किए। जब्त किए गए टिकटों में 19.53 लाख रुपए के यात्रा किए हुए टिकट थे, जबकि 2.64 लाख रुपए के लाइव टिकट थे, जिन पर अभी लोग यात्रा करने वाले थे।
सेंट्रल रेलवे आरपीएफ ने 32 मामले दर्ज कर 35 लोगों को पकड़ा और उनके पास से 68 लाख 25 हजार 400 रुपए के 3515 टिकट जब्त किए। जब्त किए गए टिकटों में 62 लाख, 80 हजार 891 रुपए के टिकटों पर यात्रा हो ुचुकी है जबकि पांच लाख 44 हजार 608 रुपए लाइव टिकट हैं।

उल्लेखनीय है कि गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का कंफर्म टिकट मिलना लॉटरी लगने जैसा कठिन है। इसका फायदा उठाते हुए टिकटों की दलाली करने वाले एक स्लीपर टिकट के पीछे हजार से 15 सौ और एसी टिकट के पीछे ढाई हजार रुपए तक की दलाली ले रहे हैं। आरपीएफ की ताजा कार्रवाई से दलालों में भय का माहौल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो