script14 सीटों पर 61.30 प्रतिशत मतदान | 61.30 percent voting on 14 seats of Maharashtra in Lok sabha Election | Patrika News

14 सीटों पर 61.30 प्रतिशत मतदान

locationमुंबईPublished: Apr 24, 2019 06:19:21 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण, 2014 की तुलना में कम हुई वोटिंग

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण

मुंबई.

महाराष्ट्र के तीसरे चरण की 14 लोस सीटों के लिए हुआ मतदान पिछले लोकसभा की तुलना में कम ही रहा। इस बार 61.30 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि पिछली बार वर्ष 2014 में दूसरे चरण में 62.88 मतदान हुआ था। तीसरे चरण के तहत मंगलवार को जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हाथकनंगले सीट के लिए मतदान हुआ। इसमें भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास अवताड़े, राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, भाजपा की प्रत्याशी कांचन राहुल समेत कुल 249 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम पेटी में कैद हो गई है। इन सभी लोस क्षेत्रों में आने वाले 84 विधानसभा में आयोजित मतदान में चुनाव आयोग की मानें तो तीसरे चरण में वोटर्स के बीच मतदान को लेकर काफी अच्छा प्रतिसाद मिला, लोगों में उत्साह देखा गया, जबकि आंकड़े अभी बढऩे की संभावना है। वहीं रावेर में गलत शिकायत करने को लेकर चुनाव आयोग ने अमोल सुरवाडे पर कार्रवाई की है।
शांतिपूर्ण रही चुनाव प्रक्रिया

वहीं तीसरे चरण के चुनाव में कोल्हापुर से सबसे ज्यादा 69.00 तो वहीं पुणे में सबसे कम 53.00 प्रतिशत मतदान हुआ। पुणे और माढा लोस सीट से सबसे अधिक 31-31 उम्मीदवार मैदान में रहे, जबकि सतारा से सबसे कम 9 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो