scriptछात्रों को वापस लाने निकलीं 70 बसें | 70 buses set to bring back students | Patrika News

छात्रों को वापस लाने निकलीं 70 बसें

locationमुंबईPublished: Apr 29, 2020 03:36:23 pm

Submitted by:

Arun lal Yadav

कल कोटा से होंगीं मुंबई के लिए रवाना
बसों के साथ गए अधिकारी और टेक्रिकल सपोर्ट

छात्रों को वापस लाने निकलीं 70 बसें

छात्रों को वापस लाने निकलीं 70 बसें

मुंबई. कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को वापस लाने के लिए बुधवार सुबह 10 बजे 70 बसें रवाना की गईं हैं। इससे कोटा में फंसे लगभग दो हजार छात्रों को वापस लाया जाएगा। यह जानकारी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने पत्रिका को दी।

मंत्री ने कहा कि हमने 100 बसों की तैयारी की थी, पर वहां से हमें कहा गया कि बहुत से बच्चे अपनी व्यवस्था करते हुए निकल गए हैं। इसके चलते कोटा से वापस आने के लिए 70 बसों को भेजा जाए। इसे देखते हुए हमने सुबह 10 बजे 70 बसों को कोटा के लिए रवाना किया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के छात्र बड़े पैमाने पर कोटा में फंसे हुए हैं। इन बच्चों के परिजन लगातार उन्हें घर लाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद राज्य सरकार ने सभी छात्रों को महाराष्ट्र वापस लाने का विचार शुरू किया।

इसके लिए पिछले कुछ दिनों से बैठक चल रही थी। सोमवार को हुई बैठक में अंतिम निर्णय लिया गया कि सरकार छात्रों को वापस लाएगी। इसके बाद बुधवार को सुबह 70 बसों को भेजा गया।

 

छात्रों को वापस लाने निकलीं 70 बसें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो