एनडीपीएस कानून के तहत इसके उत्पादन-बिक्री की इजाजत नहीं है। अधिकारी ने दावा किया कि हाल के वर्षों में नशीले पदार्थों की यह सबसे बड़ी खेप जब्त की गई है। इससे पहले नवी मुंबई पुलिस ने पनवेल के आजीवली गांव के पास एक कंटेनर में 362 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हेरोइन पकड़ी थी। मार्बल भरा यह कंटेनर विदेश से आया था। हेरोइन बरामदगी के तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जुड़े हैं।
तस्करी से जुड़े हैं कई बड़े नाम
देश में भले ही एनडीपीएस कानून सख्त हैं, लेकिन इसकी तस्करी में मिलने वाली मोटी रकम उन लोगों का भी ईमान डिगा देती है जो समाज में आदर्श रूप में स्थापित हैं। हाल के वर्षों में हॉलीवुड से जुड़े अनेक बड़े नाम ड्रग्स की तस्करी में पकड़ में आए हैं। इनमेें सिने स्टार और तारिकाओं के साथ-साथ उनके परिवाजन भी आरोपित हुए हैं। कुछ स्टारडम तो फंसने के डर से सुसाइड कर बैठे।