scriptआदिवासी छात्रों ने छूआ विश्व शिखर | 9 tribal students of Maharashtra won the Mt. Everest | Patrika News
मुंबई

आदिवासी छात्रों ने छूआ विश्व शिखर

मिशन शौर्य 2019 में महाराष्ट्र के 9 बच्चों ने लहराया एवरेस्ट पर तिरंगा

मुंबईMay 25, 2019 / 06:02 pm

Nitin Bhal

आदिवासी छात्रों ने छूआ विश्व शिखर

आदिवासी छात्रों ने छूआ विश्व शिखर

मुंबई

एवरेस्ट फतह करने की इच्छा, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के बल पर राज्य के 9 आदिवासी छात्रों ने एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया है। मिशन ‘शौर्य 2019’ मुहिम में अमरावती, पालघर, धुलिया, चंद्रपूर, नाशिक स्थित आश्र मस्कूल के आदिवासी छात्र शामिल हुए। जिन्होंने इस एवरेस्ट मुहिम को सफलता से पूरा किया। खुद की अनूठी पहचान करने का ख्याब देखने वाले छात्रों को मदद करने के लिए आदिवासी विकास विभाग ने पिछले साल से ‘मिशन शौर्य’ मुहिम शुरू की थी। पहली मुहिम में पांच छात्रों ने एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया। मिशन ‘शौर्य 2019’ मुहिम के दूसरे साल 9 छात्रों ने एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया। बीड जिले के सुग्रीव मंदे और चंद्रपूर के सुरज आडे ने एवरेस्ट पर पहला तिरंगा लहराया। चंद्रपुर की अंतुबाई कोटनाके, नासिक के मनोहर हिलीम धुलिया के चंद्रकला गावित, अमरावती के मुन्ना धिकार, पालघर के केतन जाधव, नासिक के अनिल कुंदे और नासिक की हेमलता गायकवाड़ ने एवरेस्ट में हिस्सा लिया। मुहिम से पहले 18 चयनित छात्रों को लेह के बर्फीली नदी पर चलना, माइनस 35 डिग्री तापमान में खुद का बचाव करना आदि सिखाया गया। दार्जिलिंग, सिक्किम और लेह में छात्रों को शिखर चढ़ाई प्रशिक्षण दिया गया।

Home / Mumbai / आदिवासी छात्रों ने छूआ विश्व शिखर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो