script

मुुंबई में म्हारो राजस्थान की झलक

locationमुंबईPublished: Mar 23, 2019 06:10:04 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

राजस्थानी मंडल का तीन दिवसीय लोखंडवाला फेस्टिवल शुरू

mumbai news

राजस्थानी मंडल का तीन दिवसीय लोखंडवाला फेस्टिवल शुरू

मुंबई. राजस्थानी मंडल का तीन दिवसीय लोखंडवाला सांस्कृतिक फेस्टिवल शुक्रवार से शुरू हो गया, जो आर्थिक राजधानी मुंबई में म्हारो राजस्थान की झलक पेश करता है। स्वागत में खड़े राजस्थान के पारंपरिक ढोल बजाने वाले कलाकार, साथ में शाही छत्र जिसकी छांव मे ढोल-तासे की थाप के साथ भीतर प्रवेश। भीतर जाते ही मन मोहक कलाओं से ओतप्रोत ऐसे दृश्य जिसे देखते ही ऐसा लगे कि आप मुंबई नहीं राजस्थान में हैं। यह दृश्य है अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला गार्डन में आयोजित राजस्थान फेस्टिवल का जिसका आयोजन राजस्थानी मंडल लोखंडवाला ने किया है। यह फेस्टिवल 24 मार्च तक चलेगा।

फेस्टिवल में राजस्थान का खानपान और रेतीले नजारे का मंजर देखने में ही अनोखा लगता है। इसमें खाने की सामग्री से लेकर गीत-संगीत, रहन-सहन सभी तरह का माहौल बना कर उत्सव मनाया जा रहा है।
समाजसेवी और लेखिका मंजू लोढ़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस फेस्टिवल का औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजक विजय कुमार जैन, अनुपमा शर्मा, त्रिलोक सिरसीरेवाला, दिलीप कुमार सांगानेरिया, ओमप्रकाश शाह, अमित अग्रवाल, हीरालाल साबदरा, बंटी ठाकुर, अजय माहेश्वरी, बंकेश अग्रवाल, बरखा पंडित, मीना अग्रवाल, वर्षा जालान, सुमन बोहरा, ललिता अग्रवाल, शीला गोयल, इंदुमल आदि लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो