scriptAajit Pawar visits Sharad Pawar residence silver oak to meet Pratibha pawar | NCP में फूट के बाद पहली बार शरद पवार के घर गए अजित पवार, बोले- पॉलिटिक्स अपनी जगह, काकी से मिलना था | Patrika News

NCP में फूट के बाद पहली बार शरद पवार के घर गए अजित पवार, बोले- पॉलिटिक्स अपनी जगह, काकी से मिलना था

locationमुंबईPublished: Jul 15, 2023 02:59:41 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

NCP Aajit Pawar: अजित पवार ने कहा, “मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा मुझे वहां जाना चाहिए। इसलिए मैं वहां गया। पवार साहेब वहां थे, सुप्रिया वहां थीं, काकी वहां थीं।"

NCP Sharad Pawar Pratibha Pawar
काकी से मिलने शरद पवार के घर गए अजित पवार
Aajit Pawar Silver Oak: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सरकार में शामिल होने के बाद पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पहुंचे। शुक्रवार को एनसीपी संस्थापक शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी हाथ से संबंधित सर्जरी हुई। जिसके बाद रात में ही भतीजे अजित पवार एनसीपी सुप्रीमो के आधिकारिक आवास पर चाची का हालचाल जानने पहुंचे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.