scriptयुवा पीढ़ी को समाज से जोड़ेंगे | Add younger generation to society | Patrika News

युवा पीढ़ी को समाज से जोड़ेंगे

locationमुंबईPublished: Nov 27, 2018 08:42:52 pm

Submitted by:

arun Kumar

तेरापंथी सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष चुने जाने के बाद बोले नरेंद्र तातेड़

Add younger generation to society

Add younger generation to society

साधारण सभा में हुए चुनाव में अध्यक्ष को 1018 वोट मिले
1408 सदस्यों ने किया था मतदान

मुंबई. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, मुंबई के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेन्द्र तातेड़ ने कहा है कि समाज ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने पत्रिका से बातचीत में बताया कि समाज को एक मंच पर लाया जाएगा, वहीं युवा पीढ़ी को समाज से जोडऩा मुख्य लक्ष्य होगा। तेरापंथ भवन कांदीवली में रविवार को सभा की साधारण बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इसमें सभा के 1,408 सदस्यों ने सभा अध्यक्ष के लिए मतदान किया, जिसमें सभा अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़ को 1018 वोट मिले और दूसरे प्रत्याशी को 390 वोट मिले। इससे पहले साधारण सभा में मंत्री प्रतिवेदन नरेंद्र बांठिया ने प्रस्तुत किया। साल भर का लेखा-जोखा ऑडिटर कैलाश बाफना ने पेश किया। कार्याध्यक्ष मनोहर गोखरू ने संक्षिप्त बात रखी। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी रमेश सुतरिया एवं अशोक तातेड़ को मंच सौंपा गया। दोनों प्रत्याशियों को मंच पर आमंत्रित कर चुनाव की घोषणा के साथ अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया। दोनों ने अपनी बात कही। इसके बाद बूथ पर मतदान शुरू हुआ, जिसमें बुजुर्ग महिला व युवक का हुजूम उमड़ा।
दिवा सड़क विस्तारीकरण का प्रभावितों ने विरोध जताया

ठाणे. दिवा स्टेशन सड़क विस्तारीकरण में अड़चन बनी इमारत के निवासियों और व्यापरियों ने मनपा का विरोध जताया है। मनपा प्रशासन ने इन्हें स्थान खाली करने का नोटिस जारी किया है। मनपा की इस कार्रवाई पर निवासियों ने एक मंच पर आकर विरोध करने का निर्णय लिया है। निवासियों ने रविवार को इस संबंध में बैठक कर अगाामी योजना को अंतिम रूप दिया। भाजपा कल्याण जिला के महासचिव शिवाजी आव्हाड व दिवा विभाग अध्यक्ष एड..आदेश भगत, कागती युवक संघठन के अध्यक्ष गोविंद भगत, व्यापारी संघठन के अध्यक्ष चेतन पाटिल, महासचिव रोहिदास मुंडे उपस्थित थे। इस दैरान इन लोगों ने बाधित होने वाले निवासियों को मार्गदर्शन किया, जबकि इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा ठाणे शहर अध्यक्ष निलेश पाटिल, मोर्चा मंडल अध्यक्ष सचिन भोईर, रोशन भगत, पांडुरंग भोईर, निलेश वारेकर, सुदाम भोईर, माणिक भगत अदि भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो