मुंबई

सावरकर के आदर्शों को अपनाएं

सावरकर की जीवनी पर आधारित गीत वीर विनायक कार्यक्रम

मुंबईJun 09, 2019 / 05:24 pm

Devkumar Singodiya

सावरकर के आदर्शों को अपनाएं

मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं को वीर सावरकर के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। क्षत्रिय ज्ञाति जेष्ठ नागरिक संघ की ओर से प्रार्थना समाज स्थित क्षत्रिय ज्ञाति सभागृह में स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जीवन पर आधारित गीत वीर विनायक कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि अखंड भारत के सपने को सावरकर के सिद्धांतों से ही पूरा किया जा सकता है।
गायक सतीश भिड़े ने सावरकर के जीवन पर आधारित गीत वीर विनायक कार्यक्रम की यहां 2656 वीं प्रस्तुति थी। समारोह में क्षत्रिय ज्ञाति जेष्ठ नागरिक संघ के संस्थापक आर्किटेक्ट प्रवीण काटवी, अध्यक्ष शशिकुमार पोटे, उपाध्यक्ष दिलीप मस्तकार, विपिन धीवनकर, डॉ. सुरेखा रेले, छाया धीवनकर आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बिनीति रेले ने किया।


अग्रवाल समाज का वर-वधु सम्मेलन आज
मुंबई. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सानिध्य में रविवार को लोअर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में 39वां वर-वधू सम्मेलन का आयोजन होगा। दोपहर में चलने वाले इस आयोजन में समाज की युवक युवतियां जीवन साथी चुनेंगी। अभिवावक इसमें सहयोग करेंगे। संस्था के प्रेसिडेंट शिवकांत खेतान ने कहा अग्रवाल परिजनों की परेशानियों को देखते हुए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उर्मिला रतन चन्द्र मुरारका,डॉ राजेन्द्र अग्रवाल,चारु
अग्रवाल,सुरेंद्र रुइया आदि उपस्थित रहेंगे।

Home / Mumbai / सावरकर के आदर्शों को अपनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.