Maharashtra: महाविकास अघाड़ी के 12 से 13 विधायक संपर्क में! चंद्रकांत खैरे के बाद अब मंत्री उदय सामंत का बड़ा दावा
मुंबईPublished: Nov 06, 2022 01:27:47 pm
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उदय सामंत ने विरोधियों से सवाल पूछते हुए कहा “जब मैं राकांपा (एनसीपी) छोड़कर शिवसेना में शामिल हुआ तो क्या मैंने ‘खोके’ (करोड़ों रूपये) लिए थे?”


उदय सामंत ने किया बड़ा दावा
Shiv Sena Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद से नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। कई भरोसेमंद नेताओं के टूटने से सियासी गलियारों में पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने एक बड़ा दावा कर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 22 विधायक बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं। खैरे ने यह भी कहा था कि अगर शिंदे गुट के विधायक को सुप्रीम कोर्ट अयोग्य घोषित करती है तो फडणवीस कांग्रेस विधायकों के साथ सरकार में बने रहने की योजना तैयार रखी है। खैरे के इस दावे की कांग्रेस नेता कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं।