अजित पवार ने बताई महाविकास आघाडी की वो गलती, जो बनी सत्ता से दूर होने की असली वजह!
मुंबईPublished: May 12, 2023 04:59:56 pm
Ajit Pawar on MVA: अजित पवार ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से नाना पटोले के इस्तीफे के बाद एमवीए तुरंत एक्शन में आती तो शिवसेना में फूट के बाद 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता था।


महाविकास आघाडी ने सही समय पर फैसला लिया होता तो आज.... अजित पवार का बड़ा बयान
Ajit Pawar on Disqualification of 16 MLA: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि यदि महाविकास आघाडी (MVA) ने सही समय पर फैसला लिया होता तो शिवसेना में विद्रोह के बाद उपजे हालत के परिणाम आज कुछ और ही होते। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से नाना पटोले के इस्तीफे के बाद एमवीए तुरंत एक्शन में आती तो शिवसेना में फूट से मची उथल-पुथल के बाद 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता था।