Pune: अजित पवार का इस्तीफा, 32 साल बाद छोड़ा पुणे जिला बैंक का डायरेक्टर पद
मुंबईPublished: Oct 10, 2023 10:13:04 pm
Ajit Pawar: अजित पवार 1991 में पुणे जिला बैंक से जुड़े थे। 32 वर्षों तक उनके मार्गदर्शन में बैंक ने नई ऊंचाइयों को छुआ।


अजित पवार
Ajit Pawar Resigns from Pune District Bank: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिला बैंक (Pune District Central Cooperative Bank) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। दिलचस्प बात यह है कि पवार पिछले 32 वर्षों से जिला बैंक के निदेशक थे। अजित दादा ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी बैंक के चेयरमैन दिगंबर दुर्गाडे (Dr Digambar Durgade) ने दी है।