24 घंटे के अंदर ही अपने बयान से पलट गए एकनाथ शिंदे
वहीँ, महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य के सभी पुलिस थानों, खासकर मुंबई के पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवसैनिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं। शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है।#WATCH | NCP chief Sharad Pawar, Deputy CM Ajit Pawar, state cabinet minister Jayant Patil and party leader Praful Patel arrive at Matoshree (Thackeray residence) in Mumbai.#MaharashtraCrisis pic.twitter.com/Azq782KOHr
— ANI (@ANI) June 24, 2022
शुक्रवार शाम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विद्रोहियों पर जबरदस्त पलटवार करते हुए उन्हें शिवसेना या पार्टी के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल किए बिना चुनाव जीतने की चुनौती दी। शिवसेना के जिलाध्यक्षों और अन्य लोगों की एक बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्होंने आधिकारिक आवास 'वर्षा' छोड़ दिया है, लेकिन पार्टी के लिए अपनी 'लड़ने की इच्छाशक्ति' नहीं खोई है।All Police stations in Maharashtra, especially those in Mumbai, have been ordered to remain on high alert. Police received info that Shiv Sainiks can take to the streets in large numbers. To ensure that peace prevails, Police have been asked to remain alert: Maharashtra Police pic.twitter.com/V8QGL0NRYR— ANI (@ANI) June 24, 2022