scriptAllegation of glass pieces in Domino's Pizza will be investigated after Complaint made to Mumbai Police | Domino's Pizza में कांच के टुकड़े मिलने के आरोप की होगी जांच, शख्स ने मुंबई पुलिस से की थी शिकायत | Patrika News

Domino's Pizza में कांच के टुकड़े मिलने के आरोप की होगी जांच, शख्स ने मुंबई पुलिस से की थी शिकायत

locationमुंबईPublished: Oct 09, 2022 02:13:25 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Mumbai Domino's Pizza: डोमिनोज पिज्जा ने तथ्यों का पता लगाने के लिए आरोप लगाने वाले ग्राहक से संपर्क किया। कंपनी ने कहा, "हम अपने किचन में सख्त नो-ग्लास नीति का पालन करते हैं। साथ ही गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करते हैं।"

Domino's Pizza Mumbai
डोमिनोज पिज्ज़ा में कांच के टुकड़े मिलने का आरोप
Domino's Pizza News: मुंबई में एक शख्स ने मशहूर ब्रांड डोमिनोज पिज्जा में कांच के कई टुकड़े मिलने का दावा किया है। शख्स ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर कर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से भी इसकी शिकायत की है। सोशल मीडिया पर पिज्जा प्रेमियों ने कथित तौर पर पिज्जा में कांच के टुकड़े मिलने की घटना पर गुस्सा और नाराजगी जाहिर की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.