Domino's Pizza में कांच के टुकड़े मिलने के आरोप की होगी जांच, शख्स ने मुंबई पुलिस से की थी शिकायत
मुंबईPublished: Oct 09, 2022 02:13:25 pm
Mumbai Domino's Pizza: डोमिनोज पिज्जा ने तथ्यों का पता लगाने के लिए आरोप लगाने वाले ग्राहक से संपर्क किया। कंपनी ने कहा, "हम अपने किचन में सख्त नो-ग्लास नीति का पालन करते हैं। साथ ही गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करते हैं।"


डोमिनोज पिज्ज़ा में कांच के टुकड़े मिलने का आरोप
Domino's Pizza News: मुंबई में एक शख्स ने मशहूर ब्रांड डोमिनोज पिज्जा में कांच के कई टुकड़े मिलने का दावा किया है। शख्स ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर कर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से भी इसकी शिकायत की है। सोशल मीडिया पर पिज्जा प्रेमियों ने कथित तौर पर पिज्जा में कांच के टुकड़े मिलने की घटना पर गुस्सा और नाराजगी जाहिर की।