scriptMaharashtra Politics: उद्धव सरकार के साथ हो गया खेला! जानें शिवसेना MLA एकनाथ शिंदे के साथ कौन-कौन से विधायक हुए गायब | Along with Shiv Sena’s Eknath Shinde these MLAs Missing full list here | Patrika News

Maharashtra Politics: उद्धव सरकार के साथ हो गया खेला! जानें शिवसेना MLA एकनाथ शिंदे के साथ कौन-कौन से विधायक हुए गायब

locationमुंबईPublished: Jun 21, 2022 03:59:35 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

शिवसेना नेता व महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क से बाहर होने के कारण राज्य में सियासी भूचाल आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिंदे के साथ अभी गुजरात के सूरत के एक होटल में शिवसेना के करीब 25 नाराज विधायक डेरा डाले हुए है। जिस वजह से महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार के सामने अल्पमत का खतरा उत्पन्न हो गया है।

threatening to kill CM Eknath Shinde

सीएम शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जहां बीजेपी ने महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है, तो वहीं दूसरी ओर शिवसेना नेता व महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर ने उद्धव सरकार के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिंदे के साथ अभी गुजरात के सूरत के एक होटल में शिवसेना के करीब 25 विधायक डेरा डाले हुए है। जिस वजह से महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार के सामने अल्पमत का खतरा उत्पन्न हो गया है।
शिवसेना के कम से कम 25 विधायक गुजरात के सूरत के एक होटल में ठहरे हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि वे महा विकास अघाड़ी सरकार से नाखुश हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: उद्धव सरकार गिरी तो क्या NCP छोड़ देगी शिवसेना का साथ? बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल का शरद पवार ने दिया यह जवाब

वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा “राजनीतिक घटनाक्रम पर हम बारीकी से ध्यान बनाए हुए हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं। न ही एकनाथ शिंदे ने बीजेपी को सरकार गठन का प्रस्ताव भेजा है और न ही बीजेपी ने उन्हें कोई प्रस्ताव भेजा है।“
https://twitter.com/ANI/status/1539184518745436160?ref_src=twsrc%5Etfw
एकनाथ शिंदे के साथ इन विधायकों के होने की खबर हैं-

उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ जिस होटल में रुके है, उसकी बुकिंग मुंबई से की गई थी। गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी पाटिल मंगलवार सुबह तक सूरत में ही थे। हालांकि अभी तक उनके और एकनाथ के बीच किसी भी मुलाकात की खबर नहीं है। वहीँ, सभी विधायकों के होटल में पहुंचने के बाद सूरत पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। निर्देश मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो