scriptपरमार्थ के लिए जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा आगे | Always ahead in the service of the needy for God | Patrika News
मुंबई

परमार्थ के लिए जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा आगे

सामाजिक सरोकार: मानव सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा है, के मूल मंत्र पर आगे बढ़ी अग्रवाल सेवा संस्था वसई

मुंबईMar 11, 2019 / 05:30 pm

Devkumar Singodiya

social news

परमार्थ के लिए जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा आगे

वसई. वसई तहसील में सामाजिक संस्थाओं की सेवा कार्यों की चर्चा अग्रवाल सेवा संस्था के जिक्र के बिना पूरी नहीं हो सकती। मुंबई के उपनगर वसई-विरार में 1965 से आए अग्रवाल समाज अब तक अपने सामाजिक, धार्मिक कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा कर नित्य नया कीर्तिमान रच रहा है।
वसई में 2007 में गठित अग्रवाल सेवा संस्था के माध्यम से इस समाज के भामाशाह स्वार्थ नहीं, परमार्थ की सेवा के उद्देश्य से जनहित के कार्य करते आ रहे है। इस संस्था का उद्देश्य जितना सुंदर है, उससे कही ज्यादा सुंदर संस्था की सेवाएं हैं। वसई तहसील में रह रहा अग्रवाल समाज का लगभग आठ सौ परिवार लाखों लोगों की सेवा में निरंतर अपना योगदान देता आ रहा है।
अग्रवाल सेवा संस्था, वसई के सचिव राजेश बी. अग्रवाल बताते हैं, वर्ष 2007 में समाज की सेवा के लिए संस्था का गठन किया गया था। वर्तमान में संस्था में जुड़कर लगभग तीन सौ अग्रवाल परिवार परमार्थ की सेवा में अपना योगदान दे रहा है। वर्तमान में संस्था के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष महेश मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सचिव राजेश बी अग्रवाल, सहमंत्री, अजय पी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल के मार्गदर्शन में संस्था की ओर से आयोजन किए जाते हैं।

साल भर चलती रहती है गतिविधियां
होली स्नेह मिलन, महाराजा अग्रसेन जयंती, दीपावली स्नेह मिलन व श्रीमद भागवत कथा जैसे प्रमुख आयोजन के साथ ही जरूरतमंदों की सेवा के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य, नेत्र, रक्तदान व असाध्य रोगों के इलाज के लिए नि:शुल्क शिविरों के आयोजन किए जाते हैं। साथ ही गरीब, अनाथ बच्चों में वस्त्र व खाद्य सामाग्री एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों में नोटबुक वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं।
समाज की ओर से सार्वजिनक गणेशउत्सव, नवरात्रि, छठ पूजा जैसे मौकों पर भी भक्तों की सेवा में तरह-तरह के आयोजन होते रहते हैं। राजेश अग्रवाल कहते हैं कि संस्था की ओर से एक बड़ी पहल वसई पूर्व लिंक रोड, फायरब्रिगेड के पास महाराजा अग्रसेन चौक का निर्माण किया जाना है। जो हाल में अग्रवाल सर्कल के नाम से जाना जाता है। तुंगारेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर संस्था ने एक प्याऊ का निर्माण कराया हैं। मुख्य सड़क से मंदिर चार किलोमीटर दूर जंगल में स्थित हैं। इसके कारण जंगल के रास्ते में श्रद्धालुओं को प्यास बुझाने के लिए पानी के व्यवस्था नहीं थी। अग्रवाल सेवा संस्था वसई ने पानी पीने की समस्या को प्राथमिकता से लेकर गत 22 फरवरी 19 को फॉरेस्ट चेक नाका के पास निर्माण किया गया। साथ ही ग्रामीण आदिवासियों में कंबल वितरण किया गया और स्कूली बच्चों में कापी और किताबों का वितरण किया गया।

वसई के अग्रवाल समाज के कर्णधार

राकेश अग्रवाल अध्यक्ष, महेश मोहन अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, प्रेमचंद अग्रवाल उपाध्यक्ष, राजेश बी अग्रवाल महामंत्री, अजय पी अग्रवाल सह मंत्री, विपिन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, नवीन बैद सह कोषाध्यक्ष, अशोक अग्रवाल मलाड (मुंबई विभाग) सतीश अग्रवाल नायगांव विभाग, अमर गर्ग नालासोपारा विभाग, नरेश एस अग्रवाल विरार विभाग, विनय अग्रवाल वसई विभाग , प्रवीण गुप्ता सदस्य, प्रवीण पोद्दार , अनिल अग्रवाल, चमन लाल अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, जुगल किशोर मोदी, विजय कुमार अग्रवाल, संजय टिबड़ेवाला, रजनीश अग्रवाल, सुनील जालान, जय प्रे अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, श्रद्धा स. अग्रवाल.

समाज भवन के लिए चल रही योजना
मुंबई और पालघर जिले में यह पहली बार महाराजा अग्रसेन के नाम पर चौक का निर्माण होने जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल के प्रयासों व वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर की पहल से बनने जा रहा यह चौक अग्रवाल समाज के लिए उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि वसई तहसील में जल्द ही समाज की ओर से एक भव्य समाज भवन बनाने की योजना है। ताकि यहां से सामाजिक व धार्मिक कार्यों को और आगे बढ़ाया जा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो