scriptजीवन में सदा प्रसन्न रहने के लिए हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए | Always be smiling in life to be always happy | Patrika News

जीवन में सदा प्रसन्न रहने के लिए हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए

locationमुंबईPublished: May 17, 2019 06:18:51 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

कैंप में बड़ी संख्या मे लोगों ने लिया ट्रेनिंग

एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग कैंप

एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग कैंप

मुंबई. भारत विकास परिषद व जय भगवान एक्यूप्रेशर सर्विस के सौजन्य से कांदिवली (पश्चिम), इरानी वाड़ी में आयोजित 15 दिवसीय एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग कैंप का गुरुवार की शाम समापन हुआ। पूरे कैंप मे कुल 114 लोगों ने गुरु नवनीत भाई शाह से एक्यूप्रेशर चिकित्सा को सीखा। सीखनेवालों मे युवा वर्ग से बड़े बुजुर्ग भी शामिल रहे। समापन समारोह की शुरुआत विशेष अतिथि प्रेमनारायण अग्रवाल व मुख्य अतिथि हरीश तिवारी के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद वंदेमातरम का गायन व नवनीत भाई शाह द्वारा प्रार्थना का गायन हुआ। विशेष अतिथि प्रेमनारायण अग्रवाल ने कहा कि जीवन मे सदा प्रसन्न रहने के लिए हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए। मुस्कुराना भी एक तरह का नवनीत भाई शाह ने बताया कि, यह 24 फ्री ट्रेनिंग कैंप था। सभी कैंपों मे हमारा अपना खुद का अच्छा अनुभव रहा। मै उम्मीद करता हूं कि, आप लोग इस कला व ज्ञान का उपयोग दुसरो के हित के लिए हमेशा करेंगे। एस.एस. गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता आदि ने भी अपने विचार रखे। ज्योति भाटी, मुकेश मजिठिया सहित तमाम प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने अनुभव लोगों के सामने रखा।
शिविर में एक्युप्रेसर पद्धति द्वारा गैस, कब्ज, मोटापा, डायबिटीज जैसे रोगों का उपचार की ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर सत्यनारायण अग्रवाल, संगीता जाजोदिया, मीनू गुप्ता, आशा गुप्ता, लक्ष्मी देवी चिरानिया, नीता पोद्दार, रेशम अग्रवाल, नरेन्द्र मौर्या आदि उपस्थित थे। संजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व धन्यवाद दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो