scriptअमित शाह ने गठबंधन के लिए उद्धव से की बात! | Amit Shah talks with Uddhav for the coalition | Patrika News

अमित शाह ने गठबंधन के लिए उद्धव से की बात!

locationमुंबईPublished: Jan 31, 2019 08:13:44 pm

Submitted by:

arun Kumar

समान विचार वाले दलों को साथ आने की अपील

Amit Shah talks with Uddhav for the coalition

Amit Shah talks with Uddhav for the coalition

मुंबई.
शिवसेना और भाजपा युति (गठबंधन) को अंजाम देने के लिए अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीड़ा उठाया है। शाह ने गठबंधन के लिए बुधवार सुबह फोन पर शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बात की। उनसे कहा कि समान विचारों वाली पार्टीयों को एक साथ आने की जरूरत है। बुधवार को यह खबर तेजी से उड़ी कि उद्धव से शाह ने फोन पर युति के लिए बात की है। शाह ने उद्धव से आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को धूल चटाने के लिए एनडीए के सभी घटक दलों को एक साथ आना चाहिए, इसके लिए शिवसेना से उन्हें सकारात्मक प्रसाद की अपेक्षा है। हालांकि शिवसेना के किसी भी नेता ने शाह की उद्धव ठाकरे के साथ हुई बातचीत की पुष्टि नहीं की है। राज्य में भाजपा शिवसेना की युति होने से एनडीए गठबंधन को बड़ा फायदा मिलने की संभावना है, जिसे देखते हुए भाजपा आगामी चुनाव से पहले शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन शिवसेना तवज्जो नहीं दे रही है। शिवसेना की तरफ से बार-बार नकार दिए जाने के बाद अमित शाह ने अब प्रयास शुरू किया है।
यूपी के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटें

खास बात है कि राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं। यूपी के बाद महाराष्ट्र दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जहां सर्वाधिक लोकसभा सीटें है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत के लिए उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र पर फिर भी पूरी ताकत झोंकनी होगी। महाराष्ट्र में शिवसेना भाजपा यदि अलग-अलग चुनाव लड़ती है तो विपक्षी दलों को फायदा होगा। भाजपा और शिवसेना को नुकसान होगा। यह देखते हुए भाजपा चाहती है कि शिवसेना उसके साथ चुनाव लड़े, लेकिन शिवसेना है कि अकेले चुनाव लडऩे की जिद पर अड़ी हुई है अब मैदान में अमित शाह के उतर आने के बाद दृश्य बदलने की संभावना प्रबल हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो