नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर अमरावती में दुकान मालिक की हुई हत्या!
इस मामले की जांच इससे पहले महाराष्ट्र एटीएस कर रही थी। इस मामले में शिवसेना से बागी हुए दीपक केसरकर ने एक बयान में कहा है कि मामले में कानूनी एक्शन लिया जाएगा। जबकि अमरावती में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पुलिस थाने में एक पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि उमेश ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट किया था। जिसके कारण बदला लेने और एक मिसाल कायम करने के लिए उसकी हत्या की गई है।MHA has handed over the investigation of the case relating to the barbaric killing of Shri Umesh Kolhe in Amravati Maharashtra on 21st June to NIA.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) July 2, 2022
The conspiracy behind the killing, involvement of organisations and international linkages would be thoroughly investigated.
पुलिस ने अनुसार मुख्य आरोपी इरफान खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची थी। जिसमें पांच अन्य लोगों भी शामिल थे। इरफान ने अन्य पांचों आरोपियों को 10-10 हजार रुपये देने और भागने के लिए एक कार देने की बात कही थी।6 people arrested so far,sent to Police custody. They've been booked under IPC sec 302 (murder), 120 B (criminal conspiracy), 34: Vikram Sali, DCP Amravati on Amravati murder
— ANI (@ANI) July 2, 2022
"Prima facie it seems to be the case," he says on if the reason is his social media post on Nupur Sharma