Mumbai: महाराष्ट्र CM के गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे की मुश्किलें बढ़ीं, रेप पीड़िता को धमकाने के मामले में समन जारी
मुंबईPublished: Aug 05, 2022 06:47:42 pm
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने केदार दिघे को भेजे गए समन में उनके उपस्थित होने की कोई विशेष तारीख नहीं बताई गयी है, और सिर्फ जल्द से जल्द पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया है। हालांकि रेप पीड़िता को धमकाने के मामले में मुख्य आरोपी रोहित कपूर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


केदार दिघे की मुश्किलें बढ़ी
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने ठाणे शिवसेना अध्यक्ष (Thane District Head) केदार दिघे को तलब किया है। केदार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुरु आनंद दीघे (Anand Dighe) के भतीजे हैं। उद्धव गुट के नेता केदार दिघे पर रेप पीड़िता युवती को धमकाने का आरोप है। इस मामले में हाल ही में एक प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज की गई है।