Mumbai: ‘मशाल’ की रोशनी से जगमगाया अंधेरी पूर्व सीट, जानें ऋतुजा लटके की जीत की 3 बड़ी बातें!
मुंबईPublished: Nov 06, 2022 05:17:39 pm
Andheri East Bypoll Result 2022: अंधेरी पूर्व उपचुनाव में बीएमसी की एक पूर्व कर्मचारी ऋतुजा लटके का मुकाबला बाला नादर (आपकी अपनी पार्टी), मनोज कुमार नायक (राइट टू रिकॉल पार्टी), और चार निर्दलीय- फरहान सैयद, नीना खेडेकर, मिलिंद कांबले और राजेश त्रिपाठी से हुआ।


उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे
Andheri Bypoll Election Result 2022: मुंबई की अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके है। मतगणना ख़त्म होने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को 64,959 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया है। इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण उपचुनाव हुए, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) ने दिवंगत नेता कि पत्नी ऋतुजा लटके को सियासी मैदान में उतारा।