scriptएटीएस ने किया ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश ,पांच गिरफ्तार | ats mumbai 5 arrest | Patrika News

एटीएस ने किया ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश ,पांच गिरफ्तार

locationमुंबईPublished: Sep 10, 2019 09:00:15 pm

Submitted by:

Nagmani Pandey

ATS MUMBAI 51 करोड़ के एमडी ड्रग्स के साथ पांच आरोपियों को एटीएस ने किया गिरफ्तार
नवी मुंबई में तैयार हो रही थी एमडी ड्रग्स
129 किलो एमडी और एक करोड़ नगदी बरामदा
 
 

एटीएस ने किया ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश ,पांच गिरफ्तार

एटीएस ने किया ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश ,पांच गिरफ्तार

मुंबई . मुंबई शहर के अलग अलग भागो में नशे का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश एटीएस ने किया है गिरफ्तार पांच आरोपियों के पास से 129 किलो मेफेड्रान (एमडी) बरामद की है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 51 करोड़ 60 लाख रुपए से ज्यादा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक करोड़ रुपए के ज्यादा की नकदी भी बरामद की है।
मुंबई एटीएस के डीसीपी विनय राठौड ने दिए जानकारी अनुसार एमडी ड्रग्स के साथ अब्दुल रज्जाक शेख, सुलेमान शेख, इरफान शेख, नरेश मस्कर और जितेंद्र परमार को गिरफ्तार किया गया है | उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी की विक्रोली इलाके में कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे है | उस जानकारी के आधार पर सोमवार को विक्रोली इलाके से जाल बिछाकर नशे के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को पकड़ा गया था। आरोपियों के पास से 9 किलो एमडी बरामद किया गया। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर उस जगह पर नवी मुंबई की उस फैक्टरी में छापेमारी की गई जहां एमडी तैयार कर मुंबई में सप्लाई की जाती थी। यहां से पुलिस ने 120 किलो एमडी बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक महानगर में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाला यह सबसे बड़ा गिरोह है। किसी को नशे के कारोबार की भनक न लगे इसलिए फैक्टरी में दूसरे रसायन भी तैयार किए जाते थे। आरोपियों के पास से 129 किलो एमडी के साथ एक करोड़ 4 लाख 94 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर एटीएस छानबीन में जुटी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो