scriptlockdown पुलिस पर कातिलाना हमला, 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर | attack mumbai police antop hill | Patrika News

lockdown पुलिस पर कातिलाना हमला, 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर

locationमुंबईPublished: May 16, 2020 03:13:08 am

Submitted by:

Nagmani Pandey

नागरिकों को समझाने निकाला था फ्लैग मार्च

lockdown पुलिस पर कातिलाना हमला, 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर

lockdown पुलिस पर कातिलाना हमला, 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर

मुंबई. लॉक डाउन करने वालो को मना करने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एंटाप हिल पुलिस ने लगभग 17 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपायुक्त और प्रवक्ता प्रणय अशोक ने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिए एंटॉप हिल पुलिस ने गुरुवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला ताकि लोगों को समझाया जा सके कि वे बिना जरूरी कारण घर से ना निकले। एंटॉप हिल के कोकरी डिपो इलाके में गरीब नवाज नगर इलाके में पुलिस ने कुछ लोगों को लॉक डाउन के दौरान मास्क लगाए बगैर बाहर घूमते हुए देखा। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की और घर लौट जाने की बात कही लेकिन भीड़ ने बिना पुलिस की बात सुने उनसे बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते यह बहस बढ़ती चली गई। इसके बाद कुछ युवकों ने पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में एसआरपीएफ के दो जवान और एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन के एक उप-निरीक्षक घायल हो गए। एंटॉप हिल पुलिस ने इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस आरोपियों के खिलाफ एंटॉप हिल पुलिस आईपीसी की धारा 307,353, 332, 324, 323,343, 344, 345,148, 149, 269,271, 188 तथा महाराष्ट्र कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 15 से 17 लोगों के खिलाफ ममला दर्ज करके जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो