scriptदो ट्रेनों में औचक जांच, वापस कराए 244 लोगों के पैसे | Audit check in two trains, refunded 244 people's money | Patrika News

दो ट्रेनों में औचक जांच, वापस कराए 244 लोगों के पैसे

locationमुंबईPublished: Jul 26, 2019 11:37:12 am

Submitted by:

Arun lal Yadav

नो बिल नो पेमेंट मुहिम

patrika mumbai

दो ट्रेनों में औचक जांच, वापस कराए 244 लोगों के पैसे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न जोन के आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बुधवार को सेंट्रल रेलवे की दो ट्रेनों में औचक जांच की, जिसमें नियमों की अनदेखी का मामला पकड़ा गया। दोनों ट्रेनों के कुल 244 यात्रियों को पैसे वापस कराए गए। गौरतलब है कि रेलवे की नो बिल नो पेमेंट योजना को लेकर सेंट्रल रेलवे और आईआरसीटीसी ने जांच मुहिम शुरू की है। इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने कई स्टॉलों पर जाकर बिल न देने वालों से यात्रियों को फ्री में खाना दिलाया था। आईआरसीटी वेस्टर्न जोन मुंबई के महाप्रबंधक राहुल हिमालयन ने बताया कि हमने कल्याण और इगतपुरी के बीच 11061 एलटीटी-दरभंगा पवन एक्सप्रेस और इगतपुरी और सीएसएमटी के बीच 12533 लखनऊ सीएसएमटी पुष्पक एक्सप्रेस की जांच की। 11061 पवन एक्सप्रेस में लगभग 95 प्रतिशत मामलों में लोगों ने बिल मिलने की बात कही। जबकि 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में मिश्रित परिणाम देखे गए। एसी कोच में 95 प्रतिशत लोगों को बिल दिए गए, जबकि नॉन एसी कोच में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को बिल दिए गए। इसके बाद हमने उन लोगों पर कार्रवाई करते हुए 244 यात्रियों के पैसे वापस कराए। बता दें कि आईआरसीटीसी पिछले 10 दिनों से वेस्टर्न जोन की सभी ट्रेनों के कैट्रीन वालों को बिल देने की हिदायद दे रहे हैं। इसी के चलते पवन एक्सप्रेस में 95 प्रतिशत बिल पाए गए हैं। हिमालयन ने कहा रेलवे बिना बिल के किसी भी तरह के सामान न बेचने देने के लिए प्रतिबद्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो