scriptBharat Ratna Lata Mangeshkar : सुर साम्राज्ञी लता की तबीयत में मामूली सुधार, आईसीयू में हो रहा इलाज | Bharat Ratna Lata Mangeshkar | Patrika News

Bharat Ratna Lata Mangeshkar : सुर साम्राज्ञी लता की तबीयत में मामूली सुधार, आईसीयू में हो रहा इलाज

locationमुंबईPublished: Nov 12, 2019 04:51:41 pm

Submitted by:

Binod Pandey

सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुुुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल ( Brij Candy Hospital ) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) की तबीयत में अभी तक मामूली सुधार की खबर आई है। चिकित्सकों ( Docter ) के अनुसार अभी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Bharat Ratna Lata Mangeshker : सुर साम्राज्ञी लता की तबीयत में मामूली सुधार, आईसीयू में हो रहा इलाज

Bharat Ratna Lata Mangeshker : सुर साम्राज्ञी लता की तबीयत में मामूली सुधार, आईसीयू में हो रहा इलाज

मुंबई. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार 90 वर्षीय लता मंगेशकर को सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर पतित समधानी उनका उपचार कर रहे हैं। अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार लता मंगेश्कर की तबियत में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन हालत गंभीर है। लता की पीआर टीम ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत ‘स्थिर है। बयान में कहा गया, उनके पैरामीटर्स अच्छे हैं। सच कहें तो उन्होंने बहुत ही अच्छी लड़ाई लड़ी और वह उबर रही हैं।

शबाना ने की ट्विट
शबाना आजमी ने लता के जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्छी होकर घर वापस आ जाएं। वहीं इससे पहले हेमा मालिनी ने ट्वीट कर दुआ मांगी थी। हेमा ने लिखा, भगवान उन्हें ताकत दें। हिंदी, क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गीतों को अपनी आवाज दे चुकीं लता मंगेशकर ने इस वर्ष अपना आखिरी गीत ”सौगंध मुझे इस मिट्टी की रिकॉर्ड किया था जो 30 मार्च को रिलीज हुआ था। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो