scriptMaharashtra Politics: बीजेपी नेता ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- उद्धव सरकार 2 दिन से अंधाधुंध ले रही फैसले, डिप्टी CM ने दिया जवाब | BJP leader writes to governor cancellation of MVA government decisions | Patrika News

Maharashtra Politics: बीजेपी नेता ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- उद्धव सरकार 2 दिन से अंधाधुंध ले रही फैसले, डिप्टी CM ने दिया जवाब

locationमुंबईPublished: Jun 24, 2022 04:47:26 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर संदिग्ध रूप से योजनाओं और ठेके से जुड़े फैसले लेने का आरोप लगाया है। साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से इस मामले में दखल देने की अपील की है। हालांकि एमवीए गठबंधन का हिस्सा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बीजेपी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है।

BJP Leader Prasad Lad Attacks Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray

बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट चौथे दिन भी जारी रहा। बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की सभी अपीलों को दरकिनार करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर को अपने 37 विधायकों की लिस्ट सौंप दी है। इस बीच बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर संदिग्ध रूप से योजनाओं और ठेके से जुड़े फैसले लेने का आरोप लगाया है। साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से इस मामले में दखल देने की अपील की है। हालांकि एमवीए गठबंधन का हिस्सा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बीजेपी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है।
बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र लिखकर पिछले दो दिनों में एमवीए सरकार द्वारा लिए गए सभी फैसलों को रद्द करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Political Crisis: ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ में फूंके जा रहे करोड़ों रूपये, बीजेपी से लेकर MVA तक सब ने बहाया पानी की तरह पैसा

बीजेपी नेता एवं विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि राज्य में एमवीए सरकार संदिग्ध रूप से योजनाओं, परियोजनाओं और ठेके देने से संबंधित एक के बाद एक तेजी से फैसले ले रही है। उन्होंने इसमें राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

इसका जवाब देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा “हम सत्ता में हैं और हमारे पास बहुमत है। हम सरकार के रूप में निर्णय ले रहे हैं। अगर आप सत्ता में होते और बहुमत रखते तो क्या आप ऐसा नहीं करते? सरकार को ऐसे निर्णय लेने का अधिकार है। संबंधित मंत्री और अधिकारी मिलकर निर्णय ले रहे हैं।“
https://twitter.com/ANI/status/1540280914592223233?ref_src=twsrc%5Etfw
इस दौरान एनसीपी नेता अजीत पवार ने दावा किया कि अभी भी महाविकास अघाड़ी सरकार बहुमत में है. उहोने कहा “एनसीपी नेता आज शाम 6.30 बजे मातोश्री (ठाकरे निवास) पर मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे। हमारा स्टैंड कल जैसा ही है। हम सरकार को स्थिर रखने की कोशिश करेंगे। एकनाथ शिंदे गुट कहता हैं कि वे शिवसेना हैं, इसलिए शिवसेना+एनसीपी+कांग्रेस को मिलाकर हमारे पास बहुमत है।“
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो