script

बीएमसी ने खरीदी अतिरिक्त रोबोटिक मशीन

locationमुंबईPublished: Apr 28, 2019 05:47:48 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

बीएमसी के पास 2 रोबोटिक नोजल मशीनें

बीएमसी ने खरीदी अतिरिक्त रोबोटिक मशीन

बीएमसी ने खरीदी अतिरिक्त रोबोटिक मशीन

मुंबई. बीएमसी प्रसाशन ने मुंबई में मल जलवाहिनी की सफाई को और अधिक बेहतर तथा तीव्र गति से करने के लिए अतिरिक्त रोबोटिक मशीनों को खरीदने का निर्णय लिया है। मुंबई में जगह-जगह भरी हुई मल वाहिनियों को तत्काल साफ करने के लिए रोबोटिक साईटेड नोजल यंत्र उपयोग किया जाता है। बीएमसी के पास 2 रोबोटिक नोजल मशीनें हैं। जिसे हाल ही में खरीदा गया था। मलनि:सारण विभाग की ओर से मुख्य मलनि:सारण शहर विभाग के लिए 1.47 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीएमसी ने इससे पहले 2 रोबोटिक मशीन खरीदा है। वर्ष 20818 में खरीदी गई एक मशीन की कीमत उस समय 1.24 करोड़ रुपए थी। 2 मशीनें 2.48 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। अब एक बार फिर से बीएमसी इसी तरह की एक अतिरिक्त मशीन खरीदने जा रही है। मशीन खरीदने का प्रस्ताव स्थाई समिति की बैठक में लाया गया है।

मशीन खरीदने का ठेका
मशीन खरीदने का ठेका मे. हिन्दुस्तान इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन कंपनी को दिया गया है। मल जल वाहिनी की सफाई के लिए रोबोटिक मशीन का उपयोग किया जा रहा है। मल जल वाहिनियों की सफाई बेहतर तरीके से हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो