दोनों परिवार खत्म
वनमोरे भाइयों का परिवार खत्म हो गया। मृतकों में पोपट वनमोरे (52), संगीता पोपट (48), अर्चना पोपट (30), शुभम पोपट (28), माणिक वनमोरे (49), रेखा माणिक (45), अनीता माणिक (28), अक्काताई वनमोरे (72) और आदित्य माणिक वनमोरे हैं।
शरीर पर जख्म नहीं
कोल्हापुर क्षेत्र के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल मनोज कुमार लोहिया ने बताया कि शवों पर जख्म के निशान नहीं हैं। हमें जहर से मौत की आशंका है। हम पता लगा रहे कि सभी की मौत फू ड प्यावजनिंग की वजह से हुई या फिर सामूहिक आत्महत्या के लिए सभी को विषाक्त दिया गया। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है। सांगली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।
अलग-अलग घर
दोनों भाइयों के परिवार अलग-अलग घर में रहते थे। मिरज के म्हैसाल इलाके में अंबिका नगर चौक के पास एक बिल्डिंग में डॉक्टर सपरिवार रहते थे। होटल राजधानी कॉर्नर के पास दूसरी इमारत में पोपट का परिवार रहता था। पड़ोसियों ने दोपहर में डॉक्टर के घर का दरवाजा खोला। घर में छह लोगों के शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।